क्या टीम इंडिया हो जाएगी WTC Final से बाहर? एक हार ने बिगाड़ा पूरा खेल; बदला समीकरण

भारत को बेंगलुरु में करारी शिकस्त मिली है (Photo Credit: BCCI)
भारत को बेंगलुरु में करारी शिकस्त मिली है (Photo Credit: BCCI)

Team India WTC Final scenario after losing Bengaluru test: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि टीम इंडिया आसानी के साथ 3-0 से जीत दर्ज कर लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंच जाएगी। हालांकि, अब पूरा गणित बिगड़ गया है क्योंकि भारत को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 36 साल में पहली बार भारत में टेस्ट जीत हासिल करने में सफलता पाई। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद, भारत के लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है, इसके पीछे का पूरा गणित हम आपको समझाते हैं।

Ad

WTC Final में स्थान पक्का करने के लिए भारत का समीकरण

मौजूदा सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को 8 टेस्ट शेष थे और उसे 4 में जीत दर्ज करने से काफी हद तक फाइनल में जगह मिल जाती। लेकिन अब बेंगलुरु में हार के कारण भारत का अंक प्रतिशत 68.06 ही रह गया है, जो पहले 74.24 था। भारत के मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अब 7 मैच ही शेष रह गए हैं और उसे अन्य टीम पर निर्भर ना रहते हुए फाइनल में जगह बनाने के लिए 5 मैच जीतने होंगे। ये आसान मामला नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया को अपने घर पर 7 में से सिर्फ 2 ही टेस्ट खेलने हैं, जबकि बाकी 5 ऑस्ट्रेलिया में होंगे हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए तगड़ी चुनौती होने वाली है।

Ad

हालांकि, भारतीय टीम को अभी एकदम से बाहर नहीं माना जा सकता है, क्योंकि भारत का पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में भी जोरदार प्रदर्शन रहा है। इसी वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया कमाल करते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्थान पक्का कर सकती है।

दूसरी तरफ बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे और श्रीलंका 55.56 तीसरे स्थान पर हैं। अब इन दोनों ही टीमों का भारत से अंतर कम हो गया है। ऐसे में इनके लिए अपने शेष मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जाने की राह आसान हो गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications