भारत की युवा खिलाड़ी के लिए बड़ा ऐलान, हाल ही में जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब

South Africa v India: Final - ICC Women
South Africa v India: Final - ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 - Source: Getty

Reward Announced For Gongadi Trisha: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से इस ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस जीत में गोंगाडी तृषा ने अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट में त्रिशा के बल्ले ने जमकर धमाल किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 309 रन बनाए, तो वहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए कुल 7 विकेट हासिल किए।

Ad

यह टूर्नामेंट अब तक दो बार आयोजित हो चुका है, लेकिन किसी खिलाड़ी ने अभी 300 से ऊपर रन नहीं बनाए हैं। ऐसा करने वाली तृषा पहली खिलाड़ी हैं। शानदार खेल की वजह से गोंगाडी तृषा को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड तो मिला ही, साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला। अब गोंगाडी तृषा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बधाई देने के साथ उन्हें नगद पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है।

तेलंगाना सरकार ने की एक करोड़ के इनाम की घोषणा

गोंगाडी तृषा ने 5 फरवरी को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके आवास जुबली हिल्स पर मुलाकात की। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तृषा को बधाई दी। वहीं इसी दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने क्रिकेटर गोंगाडी त्रिशा को एक करोड़ रुपये और तेलंगाना की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की सदस्य ध्रुति केसरी को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की। भारतीय महिला अंडर-19 टीम की हेड कोच नौशीन और ट्रेनर शालिनी को भी 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान राज्य सरकार ने किया।

Ad

बचपन से ही तृषा को क्रिकेट में थी रुचि

आपको बता दें कि गोंगाडी त्रिशा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने सात साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। त्रिशा बचपन में जिस तरह से खेलती थीं, उसे देखकर उनके पिता बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने भी अपनी बेटी का खूब साथ दिया और उसका ख्वाब पूरा करने के लिए अपना जिम और जमीन तक बेच डाली थी। बेटी की लगन देखकर त्रिशा के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी क्रिकेट ही खेले और इसी में अपना भविष्य बनाए। आपको बता दें कि त्रिशा के पिता अंडर-16 हॉकी प्लेयर रह चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications