सीरीज के पहले मुकाबले से कप्तान बाहर; लगा बड़ा झटका, SRH का प्लेयर संभालेगा कमान

India v South Africa - ICC Men
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma ruled out of 1st ODI: शारजाह में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 18 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जो दोनों देश के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज भी है। इस सीरीज के आगाज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आई और कप्तान टेम्बा बावुमा बुधवार को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। बावुमा के बाहर होने का कारण बीमार होना है और उनकी जगह टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान एडेन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे, जिन्होंने कई मौकों पर वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी की है।

Ad

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए टेम्बा बावुमा

टेम्बा बावुमा लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में मुकाबला नहीं खेले हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले से इस फॉर्मेट में वापसी के लिए तैयार थे लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोशल मीडिया के माध्यम से बावुमा के पहले वनडे से बाहर होने की जानकारी दी। सीएसए ने ट्वीट में लिखा,

"दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। एडेन मार्कराम कार्यवाहक कप्तान होंगे।"
Ad

बता दें कि टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था, जिसमें टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलकर बाहर होना पड़ा था। इसके बाद, उसी साल के आखिरी में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से बावुमा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। वहीं, मौजूदा साल में दक्षिण अफ्रीका ने एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला, अब प्रोटियाज टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से 50 ओवर के फॉर्मेट में वापसी करेगी।

आयरलैंड से भी टक्कर लेगी दक्षिण अफ्रीका टीम

यूएई दौरे पर 18 से 22 सितंबर के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद, अबू धाबी में 27 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस तरह एशियाई परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका टीम कुल 8 मुकाबले खेलते नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications