वुमेंस आईपीएल के बाद अब इस टूर्नामेंट में धूम मचाती नजर आएंगी हरमनप्रीत कौर, प्रमुख टीम ने किया शामिल

India v Australia - T20 Series: Game 4
India v Australia - T20 Series: Game 4

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी। गुरूवार को हुए ड्राफ्ट में हरमनप्रीत कौर को ट्रेंट रॉकेट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं मेंस क्रिकेटर्स की अगर बात करें तो पाकिस्तान के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को वेल्स फायर ने अपनी टीम में शामिल किया।

Ad

द हंड्रेड टूर्नामेंट के इस सीजन का आयोजन 1 अगस्त से होगा। मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में पहला मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव टीम के बीच होगा। इससे पहले ड्रॉफ्ट का आयोजन हुआ जिसमें पुरूष और महिला को मिलाकर 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया। पहली बार वुमेंस टीम का भी ड्रॉफ्ट हुआ।

टॉम अबेल को मेंस कैटेगरी में सबसे पहले सेलेक्ट किया गया। वहीं वुमेंस कैटेगरी में पहला चयन सोफिया डंकले का हुआ। दोनों ही खिलाड़ियों को वेल्स फायर ने सेलेक्ट किया और बाद में अफरीदी और राउफ का चयन भी किया। टिम डेविड के लिए साउदर्न ब्रेव ने राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करके उन्हें रिटेन कर लिया। वुमेंस कैटेगरी में सोफी डिवाइन और डेनी व्याट को बर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव ने रिटेन किया।

अगर बड़े नामों की बात करें जो अनसोल्ड रहे उसमें कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड और लेफ्ट ऑर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है।

द हंड्रेड ड्रॉफ्ट में चुने गए मेंस खिलाड़ी

वेल्श फायर: टॉम एबेल, डेविड विली, शाहीन अफरीदी, ग्लेन फिलिप्स, हारिस रऊफ, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीवी एस्किनाज़ी और डैन डाउथवेट।

साउदर्न ब्रेव: ल्युइस डु प्लोय, टिम डेविड और डेवोन कॉनवे।

नॉर्दन सुपरचार्जर: रीस टॉपले, टॉम बैंटन, माइकल ब्रेसवेल और बास डे लीडे।

ओवल इनविसिबल्स: हेनरिक क्लासेन, रॉस व्हाइटली और इहसानुल्लाह।

बर्मिंघम फीनिक्स: बेन डकेट, जेमी स्मिथ और माइल्स हैमंड।

लंदन स्पिरिट: मिचेल मार्श, ओली स्टोन और माइकल पेपर।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स: लॉरी इवांस, एश्टन टर्नर और जोश टोंग।

ट्रेंट रॉकेट्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, सैम हैन और ब्रैड व्हील।

द हंड्रेड ड्रॉफ्ट में चुनी गई वुमेंस खिलाड़ी

वेल्श फायर: सोफिया डंकले, शबनम इस्माइल, जॉर्जिया एल्विस, फ्रेया डेविस, लौरा हैरिस और एलेक्स हार्टले।

लंदन स्पिरिट: ग्रेस हैरिस, सारा ग्लेन, सोफी मुनरो और सोफी लफ।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, अमांडा-जेड वेलिंगटन, कैथरीन ब्राइस और केटी जॉर्ज।

नॉर्दन सुपरचार्जर: केट क्रॉस, जॉर्जिया वारहेम, हीथर ग्राहम और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (आरटीएम)।

बर्मिंघम फीनिक्स: सोफी डिवाइन (आरटीएम), हन्ना बेकर, ईव जोन्स और केटी लेविक।

ट्रेंट रॉकेट्स: हरमनप्रीत कौर, लिजेल ली, किर्स्टी गॉर्डन और ग्रेस पॉट्स।

साउदर्न ब्रेव: डैनी व्याट (आरटीएम), आन्या श्रुबसोले, क्लो ट्रायॉन और मैटलान ब्राउन

ओवल इनविसिबल्स: सूजी बेट्स, डेन वैन नीकेर्क, मैडी विलियर्स और पैगे शॉल्फी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications