ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) इस वक्त पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के एक मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने स्टोइनिस को आउट कर दिया। इसके बाद स्टोइनिस ने पवेलियन जाते वक्त ऐसा इशारा किया कि जैसे मोहम्मद हसनैन चकिंग कर रहे हों। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।साउदर्न ब्रेव और ओवल इनविसिबल्स के बीच लंदन में मुकाबला खेला जा रहा था। साउदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए और वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि जब लगा कि स्टोइनिस एक बड़ी पारी खेलेंगे तभी मोहम्मद हसनैन ने उन्हें आउट कर दिया।मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर उठाए सवालआउट होने के बाद जब स्टोइनिस पवेलियन जाने लगे तो उन्होंने हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को दोहराया और ऐसा इशारा किया कि हसनैन ने चकिंग की है। हालांकि पाकिस्तानी फैंस इससे खुश नहीं हैं और वो स्टोइनिस के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। आप भी देखिए उनका ये वीडियो।Farid Khan 🇵🇰🇹🇷@_FaridKhanHere's Marcus Stoinis signalling that Mohammad Hasnain was chucking! Ridiculous. #TheHundred 23825Here's Marcus Stoinis signalling that Mohammad Hasnain was chucking! Ridiculous. #TheHundred https://t.co/8utAwbczYIइस मामले को लेकर स्टोइनिस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। वहीं कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।Nic Savage@nic_savage1Marcus Stoinis could face disciplinary action after seemingly accusing Pakistan paceman Muhammad Hasnain of having an illegal bowling action during the Southern Brave’s seven-wicket loss to the Oval Invincibles: bit.ly/3QKtzDo#TheHundred @newscomauHQ124Marcus Stoinis could face disciplinary action after seemingly accusing Pakistan paceman Muhammad Hasnain of having an illegal bowling action during the Southern Brave’s seven-wicket loss to the Oval Invincibles: bit.ly/3QKtzDo#TheHundred @newscomauHQ https://t.co/oqUgUIfsdNSaj Sadiq@SajSadiqCricketDisappointing reaction from Marcus Stoinis after he was dismissed by Mohammad Hasnain. How about sticking to playing cricket and letting the officials do their job #TheHundred #Cricket64286Disappointing reaction from Marcus Stoinis after he was dismissed by Mohammad Hasnain. How about sticking to playing cricket and letting the officials do their job #TheHundred #Cricket https://t.co/oYOSb12GTreman@emanxzakaria@_FaridKhan can u please talk about marcus stoinis disrespecting muhammad husnain on the field today in the hundred? and implying he chucks? even after he cleared his bowling action3@_FaridKhan can u please talk about marcus stoinis disrespecting muhammad husnain on the field today in the hundred? and implying he chucks? even after he cleared his bowling actioneman@emanxzakariaHusnain bowled out flop Marcus Stoinis & Aussies showed their unproffesionalism again, what a loser he is. @CricketAus @TheRealPCB #CricketTwitter2Husnain bowled out flop Marcus Stoinis & Aussies showed their unproffesionalism again, what a loser he is. @CricketAus @TheRealPCB #CricketTwitterआपको बता दें कि साउदर्न ब्रेव द्वारा निर्धारित 138 रनों के टार्गेट को ओवल इनविसिबल्स ने 82 गेंद पर ही हासिल कर लिया। विल जैक्स ने धुआंधार शतक लगाकर अकेले ही टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 48 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए।