पोलार्ड और कप्तान की धमाकेदार बल्लेबाजी, पंजाब किंग्स का दिग्गज भी फॉर्म में लौटा; हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी

जॉनी बेयरस्टो ने खेली 55 रन की शानदार पारी (Photo Courtesy : @RanaTells)
जॉनी बेयरस्टो ने खेली 55 रन की शानदार पारी (Photo Courtesy : @RanaTells)

Kieron Pollard James Vince Ben Duckett Jonny Bairstow Brilliant Batting: इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड प्रतियोगता में कल दो बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। पहले मुकाबले में किरोन पोलार्ड की टीम साउदर्न ब्रेव ने 32 रन से बाजी मार ली। इस जीत में कप्तान जेम्स विंस का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 90 रनों की तूफानी पारी खेली और बर्मिंघम फोनिक्स को मात दी। दिन के दूसरे मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स का सामना वेल्श फायर के साथ हुआ, जहां वेल्स ने जॉनी बेयरस्टो के दमदार अर्धशतक के चलते मुकाबला 4 रन से जीत लिया है।

Ad

पोलार्ड-विंस ने की चौकों छक्कों की बारिश

बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर मेजबान फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जेम्स विंस के धमाकेदार 90 रन जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे और पोलार्ड की अंतिम गेंदों पर 38 रन की शानदार पारी के चलते ब्रेव ने 100 गेंद पर 170 रन का लक्ष्य बर्मिंघम को दिया। इस लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम का केवल 1 ही बल्लेबाज चल पाया और बाकी सब फ्लॉप हुए। फोनिक्स की तरफ से बेन डकेट ने तूफानी 92 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। डकेट के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और उनकी टीम ने 32 रन से यह मुकाबला गंवा दिया।

जॉनी बेयरस्टो की शानदार अर्धशतकीय पारी

दिन का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात शुरू हुआ वेल्स फायर ने पहले बल्लेबाजी की और जॉनी बेयरस्टो के शानदार 55 रन व कप्तान टॉम एबल के 33 रन की बदौलत 130 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य के जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 4 रन दूर रह गई। उनकी तरफ से अलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये तो सैम हैन ने भी 22 रन का योगदान दिया। लेकिन वेल्स की तरफ से डेविड पायन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ का प्रदर्शन शानदार रहा। हारिस रउफ ने 20 गेंद पर 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इस दौरान उन्होंने 10 डॉट गेंद भी की। उनका साथ पायन ने दिया जिन्होंने 20 गेंद पर 18 रन दिए और 2 अहम विकेट प्राप्त किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications