इंग्लैंड में द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन (The Hundred Women's Competition) की शुरूआत हो गई है। इस सीजन का पहला मुकाबला साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव्स वुमेंस ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। स्मृति मंधाना को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान नताली सीवर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरूआत काफी अच्छी रही। स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 गेंद पर 65 रनों की साझेदारी की। इस दौरान डेनियल व्याट ने 27 गेंद पर 3 चौके की मदद से 27 रन बनाए।स्मृति मंधाना ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेलीस्मृति मंधाना की अगर बात करें तो उन्होंने 36 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में माइया बुशीर ने 18 गेंद पर 31 और क्लो ट्रायन ने 10 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।The Hundred@thehundredThe first six of 2023.The first fifty of 2023. @mandhana_smriti #TheHundred pic.twitter.com/GncGdKuriL96682The first six of 2023.The first fifty of 2023. 🙇 @mandhana_smriti 🙇#TheHundred pic.twitter.com/GncGdKuriLइस टार्गेट के जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद पर 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। टीम ने 21 रन तक ही अपने तीन विकेट गंवा दिए और वहीं से दबाव में आ गईं। कप्तान नताली सीवर और हरमनप्रीत कौर ने कुछ देर तक पारी को संभाला। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की हार तय हो गई। नताली सीवर ने 31 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। मैरी टेलर ने साउदर्न ब्रेव्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।