द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2021 ( The Hundred Womens Competition 2021) के 24वें मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जवाब में लंदन स्प्रिट ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 98 गेंदों पर हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान केट क्रॉस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। एमा लम्ब और लिजेल ली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 24 गेंद पर 30 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान सारे रन एमा लम्ब ने ही बनाए और लिजेल ली 7 गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। वहीं एमा लम्ब ने 30 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।मिडिल ऑर्डर में मिगनोन डू प्रीज ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद पर 5 चौके की मदद से 31 रन बनाए। निचले क्रम में सोफी एक्लेसटोन ने 26 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर टीम को 127 के स्कोर तक पहुंचा दिया। लंदन स्प्रिट की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद पर सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए लंदन स्प्रिट की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट बिना खाता खोले आउट हो गईं। नाओमी दत्तानी भी सिर्फ 11 रन ही बना पाईं। इसके बाद कप्तान हीथर नाइट और डींड्रा डॉटिन ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की।दीप्ति शर्मा ने अपनी टीम को जीत तक पहुंचायाहीथर नाइट ने 26 गेंद पर 5 चौके की मदद से 35 रन बनाए और डॉटिन ने 23 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 87 रन तक 5 विकेट गंवा दिए और एक बार फिर मुश्किल में आ गए। लेकिन दीप्ति शर्मा ने जबरदस्त पारी खेलते हुए लंदन को जीत दिला दी। उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। मैनचेस्टर की तरफ से एलेक्स हार्टली ने 3 विकेट चटकाए।⭐️ @Deepti_Sharma06 ⭐️She took two wickets and then scored a very entertaining 34! pic.twitter.com/d6Wxby4aBq— The Hundred (@thehundred) August 10, 2021