पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में रविंद्र जडेजा से बेहतरीन फील्डर कोई नहीं है। गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा को दुनिया के बेहतरीन फील्डर बताया है और कहा है कि भले ही वो स्लिप में फील्डिंग ना करते हों लेकिन बाकी पोजिशन पर उनसे बेहतर कोई नहीं है।स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर ने कहा कि इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ही सबसे जबरदस्त फील्डर हैं।'मेरे हिसाब से वर्ल्ड क्रिकेट में रविंद्र जडेजा से बेहतरीन फील्डर कोई नहीं है, वो एक ओवरऑल फील्डर हैं। भले ही वो स्लिप या गली में फील्डिंग ना करें लेकिन थ्रो फेंकने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है। उनकी तरह आउटफील्ड कोई नहीं कवर कर सकता है। चाहे आप उन्हें कवर पर खड़ा कर दें या प्वाइंट में खड़ा कर दें वो हर जगह बेहतरीन हैं। कैच पकड़ने के मामले में भी उनसे बेहतर कोई नहीं है। रविंद्र जडेजा शायद इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं।'ये भी पढ़ें: क्या एम एस धोनी को भारतीय ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होना चाहिए ? पूर्व क्रिकेटरों ने दिया जवाबजॉन्टी रोड्स ने भी की थी रविंद्र जडेजा की फील्डिंग की तारीफपूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर जॉन्टी रोड्स ने भी रविंद्र जडेजा की तारीफ की थी। रोड्स ने कहा था कि जडेजा काफी अच्छी तरह से पूर्वानुमान लगा लेते हैं। रोड्स ने सुरेश रैना के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन में जडेजा की फील्डिंग को लेकर अपनी राय रखी थी।जोंटी रोड्स ने कहा था 'मुझे एबी डीविलियर्स काफी पसंद हैं, चाहें वो फील्डिंग कर रहे हों या फिर बैटिंग कर रहे हों उन्हें देखना मैं काफी पसंद करता हूं। सर जडेजा भी बुरे नहीं हैं। वो बिल्कुल माइकल बेवन की तरह हैं, फील्ड में काफी तेज हैं। रविंद्र जडेजा की स्पीड काफी शानदार है। उन्होंने टेस्ट और वनडे में कई बेहतरीन कैच पकड़े हैं। वो काफी बहादुर इंसान हैं। उनकी फील्डिंग का सबसे अहम पार्ट ये है कि उनका अनुमान काफी सटीक रहता है।' View this post on Instagram The fielding A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on May 17, 2020 at 7:14am PDTवहीं उससे पहले पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने भी रविंद्र जडेजा को भारत का अभी तक का सबसे बेहतरीन फील्डर बताया था। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा था कि रविंद्र जडेजा अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं, जिन्हें मैंने देखा है। ये भी पढ़ें: सरफराज अहमद ने बताया कि एम एस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से कौन है बेहतर खिलाड़ी View this post on Instagram SK Live with Praveen Amre A post shared by SportsKeeda Cricket (@sportskeedacricket) on May 5, 2020 at 7:50am PDT