Most Wickets in Test Cricket Bowler-Captain Pairs: क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में गेंदबाज के बढ़िया प्रदर्शन में एक कप्तान की भी भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान ही वो व्यक्ति होता है, जिसे पता रहता है कि किस गेंदबाज का इस्तेमाल करना कब सही रहेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अक्सर देखने को मिलता है कि हर कप्तान के एरा में गेंदबाजों का प्रदर्शन अलग-अलग रहता है।टेस्ट क्रिकेट में भी अब तक कई कप्तान-गेंदबाज की जोड़ियां सफल साबित हुई हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही गेंदबाज-कप्तान की तीन जोड़ियों का जिक्र करने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।3. मखाया एंटिनी और ग्रीम स्मिथ (280 विकेट)इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी और कप्तान ग्रीम स्मिथ की जोड़ी है। ग्रीम स्मिथ की टेस्ट कप्तानी के दौरान एंटिनी ने टेस्ट फॉर्मेट में 280 विकेट हासिल किए। एंटिनी ने अपने टेस्ट करियर में 101 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 28.82 की औसत से 390 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 18 पांच विकेट हॉल और 4 बार 10 विकट हॉल भी लिया।2. रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली (293 विकेट) View this post on Instagram Instagram Postरविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 24 की औसत से 537 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान वह 37 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। 537 में से 293 विकेट अश्विन ने कोहली की कप्तानी में खेलते हुए हासिल किए।1. डेल स्टेन और ग्रीम स्मिथ (347 विकेट)टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाजों की जब भी चर्चा होती है, तो उसमें डेल स्टेन का नाम जरूर शामिल होता है। टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा स्टेन ने ही किया है। उन्होंने 93 मैचों में 22.95 की औसत से 439 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 26 पांच विकेट और 5 दस विकेट हॉल शामिल हैं। अपने टेस्ट करियर के 347 विकेट स्टेन ने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में खेलते हुए झटके।