3 कप्तान जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के, रोहित शर्मा जल्द ही बनायेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

 कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज 3 छक्के दूर
कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज 3 छक्के दूर

Most Sixes by Captains in International Cricket: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 612 छक्के जड़े हैं लेकिन एक कप्तान के रूप में वह अभी भी इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन से थोड़ी ही दूर है। एक कप्तान के रूप में मॉर्गन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद है और इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी तीसरे नंबर पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं। आइयें इन बल्लेबाजों द्वारा जड़े गए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्कों का विश्लेषण करें।

Ad

3 कप्तान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा

एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के पहचाने जाने जाते थे। मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर उन्होंने कई मौकों पर विस्फोटक पारियां खेली हैं। 332 मैच की 330 पारियों में उन्होंने 211 छक्के जड़े और इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर कायम है।

ओइन मॉर्गन

इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ओइन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 198 मैच में कप्तानी करते हुए 180 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से अभी तक सबसे ज्यादा 233 छक्के निकले हैं इस लिस्ट में वह टॉप पर बने हुए हैं।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में कुल 123 मैचों में कप्तानी की है, जिसकी 133 पारियों में उन्होंने अभी तक 231 छक्के जड़ दिए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में वह अपना खेल जारी रखेंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं और उनके पास एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज 3 छक्के दूर हैं।

बात अगर विश्व क्रिकेट में मौजूदा कप्तानों की करें तो जोस बटलर के नाम अभी तक 91 छक्के हैं और वह इस रिकॉर्ड से अभी बहुत दूर नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications