IND vs ENG: गौतम गंभीर की सलाह आई तिलक वर्मा के काम, दूसरा T20I जिताने के बाद किया अहम टिप्स का खुलासा

Neeraj
India v England - 2nd T20I - Source: Getty
India v England - 2nd T20I - Source: Getty

Tilak Varma revealed advise of Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने काफी अच्छा खेल दिखाया और मैच को काफी रोमांचक बना दिया था। हालांकि, तिलक वर्मा ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत को यह जीत दिलाने में तिलक की सूझबूझ भरी पारी काफी अहम रही। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। तिलक ने मैच के बाद बताया की हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले से ही उन्हें काफी सारे टिप्स दिए थे जिनका फायदा उन्हें इस मैच में मिला।

Ad
Ad

दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आने वाले तिलक वर्मा आखिरी ओवर तक डटे रहे और उन्होंने कोई भी गैरजरूरी रिस्क नहीं लिया। तिलक ने हर ओवर को काफी कैलकुलेट करके खेला और अंत में भारत को लाइन क्रॉस करने में सफल रहे।

तिलक ने मैच के बाद कहा, "विकेट में दोहरी गति थी। मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था और उन्होंने कहा था कि चाहे जो कुछ भी हो जाए तुम्हें परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा। बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का साथ खेलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ लगातार बदलनी रहेगी।"

शॉर्ट गेंदबाजी के लिए तैयार थे हम- तिलक वर्मा

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने अच्छी गति और बैक ऑफ लेंथ गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। अधिकतर भारतीय बल्लेबाज परेशानी में दिखे, लेकिन तिलक के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में खेलकर ही टीम शॉर्ट गेंदों के लिए तैयार हो चुकी थी।

उन्होंने कहा, "हम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं जो इससे ज्यादा कठिन था। हमने तैयारी की थी, लेकिन आर्चर और वुड काफी ज्यादा तेज हैं। सभी ने अच्छी तैयारी की थी। हमने नेट पर कड़ी मेहनत की थी जिसका हमें फल मिला है। मैंने बिश्नोई से कहा था की शेप में रहो और गैप में मारने की कोशिश करो। तेज गेंदबाज के खिलाफ फ्लिक और लिविंगस्टोन के खिलाफ चौका काफी शानदार रहा। इससे मैच को खत्म करना आसान बना।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications