India A vs India C Duleep Trophy 3rd Round: दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे राउंड की शुरुआत 19 सितंबर यानी आज से हो चुकी है। टूर्नामेंट का छठा मैच इंडिया ए बनाम इंडिया सी खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया ए पहले बल्लेबाजी कर रही है लेकिन टीम की हालत खराब है। इंडिया ए के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके हैं, जिसमें तिलक वर्मा और रियान पराग का नाम भी शामिल है। इंडिया बी की तरफ से अंशुल कम्बोज ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को विपक्षी ओपनर्स को आउट कर दो अहम सफलताएं दिलाई।तिलक वर्मा और रियान पराग के बल्ले से नहीं आए रनटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रथम सिंह और मयंक अग्रवाल दोनों 6-6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इसके बाद रियान पराग भी नंबर चार पर आकर कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंद पर 2 रन बनाकर चलते बने। पिछले मैच के शतकवीर तिलक वर्मा से काफी उम्मीद थी लेकिन वह भी 5 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इस तरह ये दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।तिलक वर्मा ने इंडिया डी के खिलाफ शतक जड़कर अपनी अच्छी फॉर्म का संकेत दिया था लेकिन इंडिया सी के खिलाफ उनकी पारी ज्यादा देर देखने को नहीं मिली। वहीं, दूसरी तरफ रियान पराग का संघर्ष जारी रहा। उन्होंने शुरूआती दो राउंड में कुछ तेजतर्रार पारियां खेली लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पाए। लगातार मौके मिलने के बावजूद उन्होंने अभी तक कुछ खास नहीं किया है।अंशुल कम्बोज का प्रभावशाली प्रदर्शन जारीआईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अंशुल कम्बोज का शानदार प्रदर्शन जारी है। अंशुल ने पिछले मैच में इंडिया बी के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी और 69 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। वहीं, इंडिया ए के खिलाफ जारी मुकाबले में भी नई गेंद से उन्होंने दोनों ओपनर्स को चलता कर दिया। इस तरह यह तेज गेंदबाज लगातार अपनी छाप छोड़ रहा है। अगर उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो भारत के घरेलू टेस्ट सीजन में जल्द मौका भी मिल सकता है, क्योंकि हाल ही में चयन समिति ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौके दिए हैं, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं।