Tilak Varma Second Hundred County Championship: इंग्लिश सरजमीं पर एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। वहीं दूसरी तरफ काउंटी चैंपियनशिप भी खेली जा रही है, जिसमें भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और रेड बॉल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस लिस्ट में हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है, जो काउंटी डिवीजन 1 में हैंपशायर की टीम में शामिल हैं। तिलक ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था और फिर दूसरे मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था। वहीं अपने तीसरे ही मैच में उन्होंने दूसरा शतक जड़ दिया है। इस तरह इंग्लैंड में तिलक लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं।नॉटिंघमशायर के खिलाफ तिलक ने बनाया शतकतिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू एसेक्स के खिलाफ शतक बनाकर किया था। इसके बाद, वोस्टरशायर के खिलाफ दोनों पारियों में क्रमशः 56 और 47 का स्कोर बनाया था। वहीं अब नॉटिंघमशायर के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ दिया है। साउथैम्पटन में जारी मैच में नॉटिंघमशायर की टीम ने अपनी पहली पारी 578/8 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में हैंपशायर ने 367/6 का स्कोर बना लिया है, जिसमें तिलकर वर्मा की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। तिलक ने ओपनर्स की अच्छी शुरुआत के बाद पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और शतक जड़ते हुए 256 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 13 चौके और दो छक्के भी शामिल रहे।भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की पेश कर रहे दावेदारीविराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद, भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। इंग्लैंड में कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका मिला है, वहीं करुण नायर जैसे खिलाड़ी की वापसी भी हुई, जो लगभग आठ साल से बाहर चल रहे थे। हालांकि, करुण मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए और उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से ड्रॉप कर दिया। ऐसे में तिलक वर्मा की नजर भी टेस्ट टीम में जगह बनाने पर होगी। तिलक का रेड बॉल रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 20 मैचों की 31 पारियों में 52.11 की औसत से 1407 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। तिलक अगर अपनी फॉर्म ऐसे ही जारी रखेंगे तो फिर चयनकर्ताओं को उनके बारे में सोचने पर मजबूत होना पड़ेगा।