"सूर्यकुमार यादव मैच हमसे काफी दूर ले गए," न्यूजीलैंड के दिग्गज का बयान

New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20 match

भारत (India) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की हार के लिए सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी को जिम्मेदार माना जा सकता है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को लेकर टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यादव हमसे मैच काफी दूर ले गए।

Ad

साउदी ने कहा कि जब भी कोई टी20 खिलाड़ी किसी मैच में शतक बनाता है, तो अक्सर यह अंतर पैदा करता है। आप बाकी टीम को देखें और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, सूर्यकुमार यादव की पारी आज हमसे मीलों दूर थी। संभवतः उन्हें एक ऐसे स्कोर तक पहुँचाया जो शायद हम जो उम्मीद कर रहे थे उससे थोड़ा अधिक था। यह असाधारण पारी थी और भारत को 175-180 पर रोकने और फिर 190 से ऊपर पहुंचने के बीच का अंतर था।

न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के बारे में साउदी ने कहा कि शायद यह पारी इसी तरह समाप्त होनी थी। इसका श्रेय भारत की गेंदबाजी को जाता है। बोर्ड पर उनका अच्छा स्कोर था। यदि आप नियमित विकेट और शुरुआती विकेट लेने में सक्षम हैं, तो इससे स्कोर और भी बड़ा हो जाता है। हमारा बस नहीं चल पा रहा था और जब आप इस तरह के स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको किसी स्तर पर एक अच्छी साझेदारी की आवश्यकता होती है।

सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए साउदी ने कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको कई क्षेत्रों में हिट कर सकते हैं। उनके 12 से 18 महीने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहे हैं। उन्होंने आज भी बेहद प्रभावशाली पारी खेली।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम महज 126 रन बनाकर आउट हो गई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications