इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v England - 1st Test: Day 3
New Zealand v England - 1st Test: Day 3

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस हार से निराश जरूर हैं लेकिन इंग्लैंड को भी क्रेडिट दिया जाना चाहिए जिन्होंने इस मुकाबले में काफी जबरदस्त खेल दिखाया।

Ad

माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 394 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की पारी चौथे दिन 126 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने टॉस हारकर अपनी पहली पारी मैच के पहले दिन ही 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाये थे और इंग्लिश टीम को 19 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 374 रन बनाये और न्यूजीलैंड को 394 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

टिम साउदी ने पहले टेस्ट मैच में टीम को मिली हार का बड़ा कारण बताया

मैच के बाद टिम साउदी ने मुकाबले में कीवी टीम की एकतरफा हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हम इस हार से निराश हैं लेकिन इंग्लैंड को क्रेडिट दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया। हम कई बार मुकाबले में पीछे रह गए जो सही नहीं था। जिस तरह से उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की उसकी वजह से उन्हें पारी को डिक्लेयर करने का जल्दी मौका मिल गया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही था लेकिन हम पहले दिन और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे। हमने पहली पारी में 9 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications