केन विलियमसन को रिप्लेस करने के लिए न्यूजीलैंड का प्रमुख खिलाड़ी तैयार, कप्तानी के लिए पेश की दावेदारी

New Zealand v India - 1st ODI
टॉम लैथम को वनडे में कमान सौंपी जा सकती है

Tom Latham ready to captain New Zealand ODI Team: जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड टीम सुपर 8 में भी नहीं पहुंच पाई थी। अपनी टीम के बाहर होने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने बड़ी घोषणा की थी और उन्होंने खुद को 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया था, साथ ही सीमित ओवरों के फॉर्मेट की कप्तानी भी त्याग दी थी। ऐसे में अब न्यूजीलैंड के सामने नए लीडर को तलाशने की चुनौती है। इस बीच वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए अनुभवी बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपनी दावेदारी पेश की है, जो पहले भी इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं।

Ad

न्यूजीलैंड के लिए 147 वनडे मुकाबले खेल चुके टॉम लैथम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी केन विलियमसन की चोट के चलते कुछ मैचों में कप्तानी की थी। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 44 वनडे मुकाबलों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया है और वह अगला वनडे कप्तान बनने की रेस में मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं।

टॉम लैथम ने कप्तानी के लिए पेश की दावेदारी

32 वर्षीय लैथम ने कप्तानी करने को लेकर कहा, "यह निश्चित रूप से एक वास्तविक सम्मान होगा। मेरे लिए यह हमेशा टीम को सर्वश्रेष्ठ रखने की कोशिश करने के बारे में रहा है और मुझे यकीन है कि वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि वे टीम के दृष्टिकोण से क्या चाहते हैं और निश्चित रूप से अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है तो यह वास्तव में विशेष होगा।"

Ad

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने टॉम लैथम को कप्तान नियुक्त किए जाने की संभावना पर कहा, "हम अभी इसकी पुष्टि करने के चरण में नहीं हैं, इसलिए मैं अटकलें नहीं लगाना चाहता कि टॉम कप्तान बनाए जाएंगे या नहीं। लेकिन वह निश्चित रूप से एक दावेदार है जो उस भूमिका के आसपास चर्चा में होगा। अहम चीज यह है कि जो भी टीम में है, हम दो से तीन साल के लिए जगह चाहते हैं जिससे कि अगला वनडे वर्ल्ड कप हो। यह महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले कारकों में से एक होगा जिस पर हम चर्चा करेंगे।

बता दें कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए वनडे के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल में भी कप्तान थे। ऐसे में देखना होगा कि टॉम लैथम को दोनों फॉर्मेट का जिम्मा दिया जाएगा या फिर केवल वनडे की ही कप्तानी सौंपी जाएगी, क्योंकि लैथम की टी20 इंटरनेशनल में नियमित रूप से जगह नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications