टॉप 3 बॉलीवुड क्रिकेट फिल्मों का लें आनंद और मनाएं भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न

Top 5 Bollywood cricket movies
इमरान हाश्मी (इमेज क्रेडिट: इमरान हाश्मी instagram)

Top 3 Bollywood Cricket Movies: टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया की वापसी भारत में धूमधाम से हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई विक्ट्री परेड में फैन्स का सैलाब उमड़ पड़ा और हर कोई अपने क्रिकेट हीरोज को देखने के लिए बेताब था। स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेटर्स भी इस जोश से भरे हुए थे। शायद ही कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बचा हो जहां फैन्स ने इस जीत की खुशी को अपने पोस्ट के जरिए न दिखाया हो।

Ad

आज हम आपको इसी खुशी को मनाने का एक और खास तरीका बताने जा रहे हैं। हम आपके लिए बॉलीवुड की तीन बेहतरीन फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी इस खुशी को दोगुना कर सकते हैं।

टॉप 3 बॉलीवुड फिल्में जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने की हमारी इस खुशी को दोगुना कर देंगी:

1. एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी की जीवन यात्रा पर आधारित यह फिल्म आपको उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी से रूबरू कराएगी। यह भारत में क्रिकेट पर बनी सबसे पसंदीदा और देखी जाने वाली फिल्म है। यह फिल्म मथुर गोस्वामी और नीरज पांडे द्वारा बनाई गई है और इसमें मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, और अनुपम खेर शामिल हैं।

2. अज़हर

Ad

साल 2016 में आई इमरान हाशमी स्टारर फिल्म “अज़हर” एक बॉलीवुड बायोपिक है जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन एंथनी डिसूजा ने किया है। यह भी क्रिकेट पर बनी एक फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, खासकर इसके गानों को। हालांकि इस फिल्म ने थिएटर में ज्यादा अच्छा बिजनेस नहीं किया था, पर टेलीविज़न पर यह काफी सफल साबित हुई।

3. 83

साल 2021 में आई कपिल देव की जिंदगी पर बनी फिल्म "83" रणवीर सिंह स्टारर फिल्म थी जिसमें दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम सहित कई कलाकारों ने काम किया था। इन सभी ने क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों को ऑन-स्क्रीन निभाया था। कबीर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में कपिल देव के जीवन के साथ अन्य क्रिकेटरों के बारे में भी बताया गया है। यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के माध्यम से एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications