3 Batters With Most Test Run in Pune: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर से दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। न्यूजीलैंड जहां पहला मैच जीतकर अपनी इस लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेगी, तो वहीं भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में बराबरी करने पर होगी।इस मैदान में अब तक ज्यादा टेस्ट मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। यहां 2017 से टेस्ट क्रिकेट शुरू हुआ है और अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है। तो चलिए आपको पुणे के एमसीए स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।3.रवीन्द्र जडेजा- 96 रनभारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से अपना दम दिखाते हैं। जडेजा स्पिन गेंदबाजी के साथ ही उपयोगी रन भी बना लेते हैं। इसी तरह से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने यहां पर 2 मैच की 3 पारियों में 32 की औसत से 96 रन बनाए हैं। जिसमें वो 91 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल चुके हैं।2. मयंक अग्रवाल- 108 रनटीम इंडिया से करीब पिछले 2 साल से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने पुणे में अच्छा प्रदर्शन किया है। कर्नाटक के इस स्टार सलामी बल्लेबाज को टीम इंडिया में तो मौका नहीं मिल पा रहा है, लेकिन उन्होंने पुणे में 1 मैच खेला है, और उन्होंने 1 पारी में शानदार 108 रन की पारी खेली थी। मयंक भारत की तरफ से इस मैदान में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज हैं।1. विराट कोहली- 267 रनभारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वो पुणे में कमाल का खेले हैं। किंग कोहली ने पुणे के इस मैदान में अपनी बल्लेबाजी से खूब जलवा बिखेरा है। उन्होंने इस मैदान में अब तक 2 मैच की 3 पारियों में ही 133.50 की जबरदस्त औसत के साथ 267 रन बनाए हैं। विराट के अपने करियर की सबसे बड़ी पारी भी इसी मैदान में निकली है, जब उन्होंने 254* रन बनाए थे।