3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जो बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

Sri Lanka v India - Source: Getty
सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान

Top Indian players who will play in Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट की छह साल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी हो रही है, जिसमें ज्यादातर घरेलू टीमें ही खेलती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट का आगाज 15 अगस्त से होगा, जबकि इसका समापन 11 सितम्बर को होगा।

Ad

टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें शुरुआत में चार ग्रुप में बांटा जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय खिलाड़ी भविष्य में होने वाले प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट्स की तैयारी कर पाएंगे। लीग चरण के मैचों के लिए चार वेन्यू चुने गए हैं। टूर्नामेंट में भारत के घरेलू क्रिकेटरों के अलावा टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलेगा।

Ad

ये हैं टीम इंडिया वो प्रमुख खिलाड़ी जो बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे

1. सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज मुंबई का प्रतिनिध्त्व करेगा। वह एक शानदार खिलाड़ी है, जिनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद, स्काई मुंबई टीम के लिए आगामी टूर्नामेंट के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। अब जबकि घरेलू सीजन की भी शुरुआत होने वाली है, जिसमें वह दमदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।

2. इशान किशन

इशान किशन लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे। राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए इशान को पहले घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। बुची बाबू टूर्नामेंट उनके लिए बेहतरीन मौका बनकर सामने आया है। इवेंट में वह अपनी घरेलू टीम झारखण्ड की ओर से खेलेंगे। इसके अलावा उन्हें कप्तानी भी सौंपीं जा सकती है।

3. सरफराज खान

मुंबई के सरफराज खान बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम की अगुवाई करेंगे। वह मुंबई टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और कप्तान के तौर पर उनका होना पूरी टीम के लिए सकारात्मक बात होगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी जबरदस्त हैं। वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखे थे, जिसमें उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications