3 यादगार पारियां जो संजू सैमसन ने 2024 में T20I में खेली, फैंस ने जमकर उठाया लुत्फ 

4th T20: South Africa v India - Source: Getty
4th T20: South Africa v India - Source: Getty

Sanju Samson memorable innings: संजू सैमसन के लिए साल 2024 उनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। टी20 इंटरनेशनल में सैमसन को निरंतर मौके मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा भी उठाया। दाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज 2024 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहा।

Ad

सैमसन ने इस साल खेले 13 मैचों में 43.60 की बेहतरीन औसत से 436 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा। उन्होंने कई उम्दा पारियां खेलीं। लेकिन इस आर्टिकल में हम सैमसन की उन तीन यादगार पारियों की जिक्र करने जा रहे हैं, जो उन्होंने 2024 में टी20 इंटरनेशनल में खेलीं।

Ad

3. 111 रन बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद)

भारत और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसका तीसरा मैच हैदराबाद में खेला गया था। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने महज 47 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे। सैमसन ने ये रन 236 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से टीम इंडिया मुकाबले को 133 रन से जीतने में कामयाब हुई थी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

2. 107 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (डरबन)

नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में हुए मुकाबले में संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी से सभी का दिल जीत लिया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान सैमसन का रहा था। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए थे। अपनी इस विस्फोटक पारी में 30 वर्षीय सैमसन ने 7 चौके और 10 छक्के ठोके थे। टीम इंडिया मुकाबले को 61 रन से जीती थी।

1. 109* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (जोहानसबर्ग)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई सीरीज का चौथा मैच जोहानसबर्ग में खेला गया था, जिसे मेन इन ब्लू 135 रन से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी। भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन बने थे। उन्होंने 56 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए थे। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी 120* रन की लाजवाब पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications