3 यादगार पारियां जो सूर्यकुमार यादव ने 2024 में T20I में खेली, फैंस ने जमकर उठाया लुत्फ

Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty

Suryakumar Yadav Memorable Innings 2024: मौजूदा साल भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए काफी खास रहा है। टीम इंडिया ने 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की। वेस्टइंडीज में हुए फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस साल अब टीम इंडिया और कोई भी टी20 मैच नहीं खेलने वाली है।

Ad

अगर देखा जाए तो बतौर बल्लेबाज ये साल सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अच्छा रहा। सूर्या टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 18 मुकाबले खेले और 26.81 की औसत से 429 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 से ऊपर का रहा। उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली। इस आर्टिकल में हम उन 3 यादगार पारियों का जिक्र करेंगे, जो सूर्यकुमार यादव ने 2024 में T20I में खेली।

3. 53 रन बनाम अफगानिस्तान (ब्रिजटाउन)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 43वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान से हुआ था। सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए मेन इन ब्लू के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम था। इस मैच को टीम इंडिया 47 रन से जीतने में सफल रही थी। भारत की ओर से जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे थे। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 53 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे।

2. 47 रन बनाम इंग्लैंड (प्रोविडेंस)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 68 रन से करारी शिकस्त दी थी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 17वें ओवर में 103 रन पर सिमट गई थी।

1. 75 रन बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद)

अक्टूबर में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों एक बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला गया था। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महज 35 गेंदों में 75 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 8 चौके निकले थे। भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को 133 रन से करारी शिकस्त दी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications