Most T20 WC Wickets For South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की टीम कमाल के फॉर्म में चल रही है। अफ्रीकी टीम ने सुपर 8 के लगातार दूसरे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को इंग्लैंड (England Cricket Team) को 7 रनों से करारी शिकस्त दी। सुपर 8 में लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला एनरिक नॉर्खिया के लिए बहुत खास रहा। दरअसल वह मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसे में आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका के टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज3. मोर्ने मोर्केलदक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल टीम के एक सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनका प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल का रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में मोर्केल ने 17 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए थे। मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।2. डेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपने समय का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता था। तेज रफ्तार गेंदों के साथ-साथ स्टेन अपनी सटीक लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते थे। स्टेन ने लगभग हर सफल टीमों के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने गेंदबाजी में काफी कामयाबी हासिल की है। स्टेन ने अपने करियर में कुल 23 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए थे। वह अफ्रीकी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।1. एनरिक नॉर्खियाटी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। नॉर्खिया पहले मैच से काफी प्रभावी नजर आए हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम को मिली अक तक की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नॉर्खिया ने एक विकेट लेते ही बड़ी उपलब्धि हासिल है। वह अब दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नॉर्खिया ने अब तक अपने करियर में 16 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। View this post on Instagram Instagram Post