NZ Batters with Most Century Against a Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। जहां बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। लाहौर में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बार फिर से साबित किया है कि वो क्यों सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। जहां उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ कमाल का शतक लगाया।लाहौर में खेले जा रहे इस मैच में केन विलियमसन के बल्ले से वनडे करियर का 15वां शतक निकला तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे शतक लगाया है। केन विलियमसन ने इसके साथ ही प्रोटियाज टीम के खिलाफ अपना चौथा वनडे शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बना ली है। जहां वो न्यूजीलैंड के लिए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं न्यूजीलैंड के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने एक टीम के खिलाफ जड़े हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक।3.केन विलियमसन- 4 शतक बनाम दक्षिण अफ्रीकान्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को वनडे में दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण खूब रास आता है। इस स्टार बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ अब तक 4 वनडे शतक लगाए हैं। वो न्यूजीलैंड के लिए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।2.रॉस टेलर- 5 शतक बनाम इंग्लैंडवर्ल्ड क्रिकेट में कुछ साल पहले तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का कमाल रहा है। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान वनडे में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर के दौरान 5 शतक लगाए। वो किसी एक टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।1.नाथन एस्टल- 5 शतक बनाम भारतन्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नाथन एस्टल अपने वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस कीवी बल्लेबाज का जबरदस्त रूतबा रहा है। नाथन एस्टल को उस दौर में भारत के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद आया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। जिसमें वो भारत के लिए वनडे में 5 शतक लगाने में कामयाब रहे। एस्टल न्यूजीलैंड के लिए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे।