3 फ्रेंचाइजी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन रद्द होने पर सबसे ज्यादा फायदा होगा 

Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

Teams who will be in benefit if IPL 2025 mega auction canceled: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा और सभी फ्रेंचाइजी के पास सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। इस तरह मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगती नजर आ सकती है।

Ad

हालांकि, ज्यादातर फ्रेंचाइजी मालिक चाहते हैं कि बीसीसीआई इस बार के ऑक्शन को रद्द कर दे और मिनी ऑक्शन ही रखा जाए। लेकिन बोर्ड द्वारा अभी तक ऑक्शन को रद्द करने का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

31 जुलाई को बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी मालिकों की मुंबई में एक बैठक भी हुई थी। उस दौरान भी कई प्रमुख टीमों के मालिकों ने बोर्ड के सामने मिनी ऑक्शन करवाने का प्रस्ताव रखा था, क्योंकि वे अपनी टीम के संतुलन को बिगड़ते हुए नहीं देखना चाहते। इस आर्टिकल में हम उन 3 फ्रेंचाइजी का जिक्र करेंगे, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रद्द होने पर सबसे ज्यादा फायदा होगा।

Ad

इन टीमों को IPL 2025 मेगा ऑक्शन रद्द होने पर खुशी होगी

3. मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे शर्मनाक रहा था। एमआई 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में ससे आखिरी पायदान पर रही थी। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई की टीम चाहेगी कि ऑक्शन रद्द हो जाए क्योंकि उसकी टीम का संयोजन काफी अच्छा है। टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और टिम डेविड जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें से एक भी खिलाड़ी अगर ऑक्शन में बिकने के लिया आया, तो सभी फ्रेंचाइजी के बीच उसे खरीदने के लिए होड़ मच जाएगी।

2. सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी 31 जुलाई को बीसीसीआई की बैठक में शामिल हुईं थी। वह भी ऑक्शन रद्द करने के पक्ष में थीं। उनकी टीम ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, हैदराबाद ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी लेकिन टीम ने पूरे सीजन में जिस तरह से खेला था, उससे तमाम फैंस खुश थे। फ्रेंचाइजीचाहती है कि आगामी सीजन में भी टीम इन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे। अगर मेगा ऑक्शन हुआ तो हैदराबाद के भी कई प्रमुख खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ देंगे।

1. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान भी चाहते हैं कि बीसीसीआई मेगा ऑक्शन को ना करवाए। इसके लिए उन्होंने बोर्ड के समाने अपनी राय भी रखी थी। केकेआर ने आईपीएल 2024 का टाइटल जीता था और पूरे सीजन के दौरान टीम ने अपन विरोधियों पर दबदबा बनाए रखा था। केकेआर की टीम अब अपने मैच विनर्स को खोना नहीं चाहती।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications