Cricket Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 2 नामों को शायद आप जानते भी नहीं होंगे 

Nikky
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना आसान काम नहीं होता है और इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फैफ-4 में शामिल, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट में से कोई भी खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं बना पाया है।

Ad

टी20 में शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को काफी तेज खेलना होता है और जमकर चौके-छक्के लगाने होते हैं। आज हम आपकों पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाया है।

यह भी पढ़ें:तीन खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम मिल सकती है

5. जॉर्ज मुंसे

जार्ज मुंसे
जार्ज मुंसे

स्कॉटलैंड के टी20 खिलाड़ी जॉर्ज मुंसे ने साल 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ डबलिन में एक टी20 मैच में 41 गेदों में टी20 इंटरनेशनल का पांचवा सबसे तेज शतक अपने नाम किया था।

Ad

उन्होंने इस मैच में 56 गेदों पर 127 रन की पारी खेली थी। जिसमे उन्होंने 5 चौके और 14 छक्के लगाये थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 226.78 था। उनकी इस तूफानी शतक के दम पर स्कॉटलैंड ने इस मैच को 58 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।

4. शिवकुमार परियाल्वर

शिवकुमार परियाल्वर
शिवकुमार परियाल्वर

रोमानिया टीम के युवा बल्लेबाज शिवकुमार ने साल 2019 में तुर्की के खिलाफ इल्फोव में एक टी20 मैच में 39 गेंद का सामना करके चौथा सबसे तेज शतक बनाया है। इस मैच में शिवकुमार ने 40 गेंद का सामना करके 105 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का था।

Ad

रोमानिया की टीम यह मैच 173 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी। रोमानिया के 226 रन के जवाब में तुर्की की टीम मात्र 53 रन बनाकर आउट हो गई थी।

3. सुदेश विक्रमसेकरा

सुदेश विक्रमसेकरा
सुदेश विक्रमसेकरा

चेक रिपब्लिक टीम के बल्लेबाज ने साल 2019 में तुर्की के खिलाफ ही इल्फोव में एक टी20 मैच में 35 गेदों में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा था। इस मैच में सुदेश ने 36 गेदों में 104 रन की पारी खेली थी। जिसमे उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के लगाये थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 288.88 का था।

Ad

2. रोहित शर्मा

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारत के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को बहुत से मैच जीताये हैं।

Ad

रोहित शर्मा ने साल 2017 में एक टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 43 गेदों में 118 रन की पारी खेली थी। इस बीच उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 274.41 का था।

1. डेविड मिलर

डेविड मिलर
डेविड मिलर

डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज है। मिलर ने बहुत सी बार साउथ अफ्रीका को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मैच जीताये हैं। डेविड मिलर के नाम टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है। उन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 35 गेदों का सामना करके ये रिकॉड अपने नाम किया था।

इस मैच में डेविड मिलर ने 36 गेदों में 101 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 7 चोके और 9 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 280.55 का था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications