5 glamorous Indian female sports anchors: भारत में स्पोर्ट्स की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। फैंस न केवल क्रिकेटरों या एथलीट्स के बारे में, बल्कि मैदान से जुड़ी हर चीज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। क्रिकेटर की प्रैक्टिस से लेकर डाइट तक को फैंस बखूबी सर्च करते हैं। वहीं, मैच के दौरान फैंस स्पोर्ट्स एंकर पर भी ध्यान देते हैं, और इसका परिणाम यह होता है कि वे मैदान पर एंकर को देखते हैं और गूगल पर उनके बारे में सर्च करते हैं। इसलिए आज हम आपको भारत की पांच मशहूर स्पोर्ट्स एंकर के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से फैंस को दीवाना बनाया है। आइए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं।भारत की मशहूर और खूबसूरत एंकर5. भारत की अनुभवी और मशहूर एंकर मंदिरा बेदीमंदिरा बेदी ने उस समय एंकरिंग की, जब इस क्षेत्र में केवल पुरुषों का बोलबाला था। उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी जगह और पहचान बनाई और कई बड़े-बड़े इवेंट्स होस्ट किए हैं। एंकरिंग के साथ-साथ फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं।4. खूबसूरत स्पोर्टस एंकर मयंती लैंगरमयंती लैंगर भारत की सबसे मशहूर एंकर हैं, और उनकी लोकप्रियता किसी खिलाड़ी से कम नहीं है। मयंती लैंगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती से सिर्फ स्टुअर्ट बिन्नी को ही नहीं, बल्कि हर भारतीय फैन को दीवाना बना दिया है।3.मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशनसंजना गणेशन भारत की मशहूर स्पोर्ट्स एंकर हैं। संजना गणेशन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी भी हैं। संजना गणेशन ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाई है। View this post on Instagram Instagram Post2. खूबसूरत एंकर शिबानी दांडेकरशिबानी दांडेकर ने स्पोर्ट्स एंकरिंग के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई है। उनका हॉट अवतार सोशल मीडिया पर हमेशा छाया रहता है। शिबानी ने 2011 से 2015 के बीच आईपीएल एंकर के रूप में काम किया है।1. स्पोर्टस एंकर रिद्धिमा पाठकरिद्धिमा पाठक ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में प्रेजेंटर के रूप में काम किया था। उस दौरान रिद्धिमा ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा, वे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी एंकरिंग कर चुकी हैं।यह पांचों एंकर अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए देश भर में प्रसिद्ध हैं और स्पोर्ट्स में अपने योगदान से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं।