Top Richest Cricketer in the World: क्रिकेट एक ऐसा खेल बन चुका है, जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होती है। दुनियाभार के कई क्रिकेटरों के पास अरबों की संपत्ति है। वहीं, भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों के अलावा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं, जो क्रिकेट की सबसे बड़ी और महंगी लीग है। ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन टॉप पर है। ये खिलाड़ी अलग-अलग सोर्स से तगड़ी कमाई करते हैं।5. ब्रायन लारा View this post on Instagram Instagram Postवेस्टइंडीज के क्रिकेटर ब्रायन लारा की कुल संपत्ति लगभग $ 60 मिलियन (INR 500 करोड़) है। ब्रायन लारा अपनी बैंटिन स्टाइल और क्रिकेट रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ब्रायन लारा लगभग 60 मिलियन डॉलर यानी 500 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।4. रिकी पोंटिंग View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम चौथे नंबर पर आता है। पोंटिंग की कुल संपत्ति लगभग 70 मिलियन डॉलर यानी 600 करोड़ रुपए है, जो उन्हें दुनिया का चौथा सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है। बता दें कि पोंटिंग ने बतौर कप्तान दो बार ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। इसके अलावा वह अब वाइन का बिजनेस भी करते हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है।3. विराट कोहली View this post on Instagram Instagram Postमॉडर्न क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग $92 मिलियन यानी 800 करोड़ रुपए के आस-पास है, और वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट, आईपीएल, विज्ञापन और अपने व्यवसाय वन8 कम्यून सहित कई माध्यमों से कमाई करते हैं, जिसमें उनके रेस्तरां भी शामिल हैं। विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपए है।2. महेन्द्र सिंह धोनी View this post on Instagram Instagram Postसचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की नेट वर्थ $111 मिलियन यानी लगभग 1000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। एमएस धोनी सबसे सफल भारतीय क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं, और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई थी।1. सचिन तेंदुलकर View this post on Instagram Instagram Postभारत के पूर्व बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. यानी संन्यास के सालों बाद भी सचिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बने हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति $170 मिलियन यानी 1500 करोड़ रुपए के आस-पास है, जो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है।