भारत नहीं इस बार इन टीमों के बीच हो सकता है WTC का फाइनल, जानें पूरा समीकरण  

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty

WTC Final Qualification Scenario 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका कुछ दिनों पहले एकतरफा नजर आ रही थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करके फाइनल की रेस को रोमांचक बना दिया है। रोहित शर्मा की सेना को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेन इन ब्लू इस सीरीज से पहले डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन अब लग रहा है कि शायद टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

Ad

टीम इंडिया के WTC के फाइनल में पहुंचने की राह हुई मुश्किल

इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पोजीशन पर काबिज थी। लेकिन सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे पायदान पर खिसक गई है। WTC के इस चरण में भारत को अभी पांच मैच और खेलने है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को इस सीरीज में 4 मुकाबले जीतने होंगे। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की फॉर्म को देखकर ये टास्क काफी मुश्किल लग रहा है।

भारत के अलावा इन टीमों के बीच हो सकता है WTC का फाइनल

भारतीय टीम के अलावा चार टीमें फाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-1 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने में कामयाब रही हैं। दोनों मौकों पर भारत को ही हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए 7 में से 5 टेस्ट मैचों को जीतना होगा, ये मैच उसे भारत (5) और श्रीलंका (2) के खिलाफ खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काम ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है।

Ad

अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका को इस WTC के इस साइकल में अभी 4 मुकाबले और खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका उसके घर पर 2 टेस्ट खेलेगी, वहीं दो टेस्ट उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेलने हैं। फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंकाई टीम को ये चारों मैच जीतने हैं।

न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में प्रवेश करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों को जीतना होगा। भारत को हराने के बाद कीवी टीम का हौसला बढ़ा हुआ है, ऐसे में वो इंग्लैंड पर भारी पड़ सकती है। दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैच श्रीलंका और दो टेस्ट मुकाबले पाकिस्तान के विरुद्ध अपने घर पर खेलने हैं। फाइनल में उसे पहुंचने के लिए ये चारों मैच जीतने जरुरी होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications