पर्थ टेस्ट से पहले फ्लॉप हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज, नितीश रेड्डी और नवदीप सैनी जैसे युवा गेंदबाजों ने किया ढेर

Neeraj
फेल हुए टॉप भारतीय बल्लेबाज (Photo Credit- X/@mufaddal_vohra/@HitmanCricket)
फेल हुए टॉप भारतीय बल्लेबाज (Photo Credit- X/@mufaddal_vohra/@HitmanCricket)

Indian batters in the Intra-squad match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पर्थ टेस्ट से पहले चीजें बहुत अच्छी नहीं दिख रही हैं। भारत ने दौरे पर अलग तरीके से अभ्यास करने का प्लान बनाया था और इसमें उनके बल्लेबाज बुरी तरह फेल होते दिखे हैं। दरअसल भारत ने नेट प्रैक्टिस के साथ मैच सिमुलेशन का प्लान बनाया था। इसका मतलब सेंटर विकेट पर मैच की तरह बल्लेबाजी करना जिसमें पूरे 11 फील्डर्स मैदान में लगे होंगे। इसी मैच सिमुलेशन में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुई है। भारत के टॉप बल्लेबाजों को नवदीप सैनी और नितीश रेड्डी ने परेशान कर दिया।

Ad

अनुभवहीन गेंदबाजों के सामने विफल हुए भारतीय दिग्गज

विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के पास टेस्ट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। यशस्वी जायसवाल भी अब लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इनका नवदीप सैनी, नितीश रेड्डी और मुकेश कुमार के सामने ढेर होना चिंताजनक है। पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में ही चौका लगाया, लेकिन पारी लंबी नहीं खींच पाए। गुड लेंथ की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में दूसरी स्लिप में कैच थमा बैठे।

Ad

केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की एक उछाल लेती गेंद उनकी कोहनी में लग गई। 29 रनों पर खेल रहे राहुल को दर्द के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। विराट ने भी पारी की शुरुआत में दो शानदार कवर ड्राइव लगाए, लेकिन फिर मुकेश की बाहर वाली गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे। शुभमन 29 रन बनाकर नवदीप सैनी का शिकार बने। ऋषभ पंत भी अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज में खेलना चाहते थे, लेकिन 19 के स्कोर पर ही नितीश रेड्डी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खुली भारत की पोल

भारत से अधिक ऑस्ट्रेलियन मीडिया इस मैच सिमुलेशन को कवर कर रहा है। इसके साथ ही भारत की बड़ी कमजोरी भी ऑस्ट्रेलिया को पता चल चुकी है। भारत के ये सभी टॉप बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर परेशान होते दिखे हैं। अनुमान लगाइए कि नितीश, नवदीप और मुकेश जैसे गेंदबाजों की शॉर्ट गेंदें अगर इन बल्लेबाजों को इतना परेशान कर सकती हैं तो मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के सामने चुनौती कितनी कड़ी होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications