Navjot Singh Siddhu want strict punishment for Travis Head: मेलबर्न टेस्ट की अंतिम पारी में ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने जिस तरह से इस विकेट को सेलिब्रेट किया था उसे लेकर विवाद जारी है। भले ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस सेलिब्रेशन का मतलब समझाने की बहुत सारी कोशिश की गई है, लेकिन इसके बावजूद भारत में लोग उनके इस सेलिब्रेशन पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हेड के सेलिब्रेशन पर सवाल किया है। उन्होंने इस खिलाड़ी के खिलाफ कड़ी सजा का भी डिमांड किया है और उनके सेलिब्रेशन को पूरे भारत के लिए अपमानजनक बताया है।
सिद्धू ने एक्स पर लिखा, "मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार सज्जनों के खेल के लिए अच्छा संकेत नहीं है। जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों तो ये सबसे खराब उदाहरण पेश करता है। ये अच्छा आचरण नहीं था। ये केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान है। उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करेगी ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।''
ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन पर ऑस्ट्रेलिया की सफाई
हेड ने ऋषभ पंत को कैच आउट कराने के बाद अजीब तरीके से विकेट का जश्न मनाया था। उन्होंने अपने एक हथेली को गोल करके दूसरे हाथ की एक अंगुली उसके अंदर-बाहर की थी। इसे बेहद अश्लील इशारे के रूप में देखा जाता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया इसे किसी भी तरह से अश्लील स्वीकार नहीं कर रही है।
सबसे पहले चैनल सेवन ने एक मिनट का वीडियो शेयर करके एक कहानी बताई। इसमें दावा किया गया कि हेड की अंगुली गेंदबाजी करने से काफी गर्म हो जाती है, जिसके कारण उन्हें बर्फ में उसे डुबाना पड़ता है। इसके लिए हेड की एक पुरानी फोटो भी दिखाई गई जिसमें वह गिलास में बर्फ के टुकड़ों के बीच अंगुली डाले हुए हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान पैट कमिस ने भी वही स्टोरी दोहरा दी। ऑस्ट्रेलिया को पता है कि ये मामला उछलस सकता है इसलिए हेड ने भी इंस्टा स्टोरी पर बर्फ के टुकड़ों में डूबी अंगुली की फोटो लगा दी।