Travis Head on Rohit Sharma : भारत में इस वक्त आईपीएल का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। कई जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। ट्रेविस हेड ने अभी तक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। ट्रेविस हेड की अगर बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कई सारी विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं। खासकर भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहता है। वहीं आईपीएल 2025 के बीच ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो बैटिंग में काफी हद तक रोहित शर्मा से प्रेरणा लेते हैं।
ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी शानदार रहा है। खासकर आईसीसी नॉकआउट मैचों में उन्होंने कई गहरे जख्म टीम इंडिया को दिए हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी उन्होंने धुआंधार शतक लगाकर भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा जीत दिला दी थी।
रोहित शर्मा की बैटिंग देखने में काफी मजा आता है - ट्रेविस हेड
वहीं अब आईपीएल 2025 के बीच ट्रेविस हेड का एक इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। ट्रेविस हेड ने स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि मैंने रोहित शर्मा को देखकर सीखा है या उनसे प्रेरित हुआ हूं। हालांकि मैंने उनके साथ कोई समय नहीं बिताया है लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला है, जिस तरह का उनका एक्शन है और जिस तरह से उन्होंने इंडियन टीम को लीड किया है। एक अन्य सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो जिस तरह से टीम को आगे लेकर जाते हैं, उससे कई सारे लोग प्रेरित हुए हैं। वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। वो काफी अटैकिंग बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से मुझे उनकी बैटिंग देखने में काफी मजा आता है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अभी तक अपने करियर में कई सारी विस्फोटक पारियां खेली हैं। वो तीन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।