Hindi Cricket News: इंग्लैंड जाकर मेरे लिए वर्ल्ड कप से बचना बहुत मुश्किल होगा-जोश हेजलवुड

Enter caption

वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं, लेकिन ऐन मौके पर चोटिल होना उनके अरमानों पर पानी फेर देती है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ भी हुआ। वह विश्व कप से पहले चोटिल हो गए। उन्हें जनवरी में पीठ पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। अब वह विश्वकप के क्रिकेट मैचों को देखने से भी बचने की कोशिश रहे हैं। हेजलवुड कहा कहना है कि अगर मैं मैच देखूंगा तो मुझे ज्यादा दुख होगा।

Ad

हेजलवुड शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। वह टीम के साथ वनडे और चार दिन का मैच खेलेंगे। यह टूर्नामेंट उन्हें एशेज के लिए तैयार करेगा। ऐसे में विश्वकप के बेहद नजदीक पहुंचकर उन्हें उसका हिस्सा न बनने पर दुख भी होगा। वह कहते हैं कि सही बताऊं तो मैं विश्वकप ज्यादा नहीं देख रहा हूं। मैं सिर्फ स्कोर देखता हूं और उससे दूर रहने की कोशिश करता हूं लेकिन यह बहुत कठिन है। मैं जब इंग्लैंड जाऊंगा तो वहां विश्वकप से बचना मुश्किल होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जो चार साल में एक बार आता है और उसी समय मैं चोटिल हुआ, जो बहुत दुखद है। जब टूर्नामेंट खेला जा रहा हो उस समय फिट होना, यह भी हजम कर पाना मुश्किल है। मेरा अब पूरा ध्यान एशेज पर है। यह ऑस्ट्रेलिया ए टूर है। मुझे अब विश्वकप से बाहर निकलकर तैयारी करने की जरूरत होगी। अब मैं खेलने के लिए बेकरार हूं। मैंने कुछ महीनों में अपने एक्शन में बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद अब मैं खुद को ज्यादा रिलैक्स फील कर रहा हूं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications