Players who could dropped RR Playing 11: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। संजू सैमसन की इस टीम को अब तक खेले 6 मैचों में 3 बार मुंह की खानी पड़ी है, जबकि RR ने इतने ही मैच जीते हैं। राजस्थान को टूर्नामेंट में अपनी तीसरी हार आरसीबी के हाथों मिली।
मेगा इवेंट के 28वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से मात दी। जयपुर में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 174 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने 15 गेंदें शेष रहते सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद अब राजस्थान अंक तालिका में 7वें पायदान पर आ गई है।
RR को अब अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसे बाकी बचे हर मैचों को जीतने का प्रयास करना होगा। ऐसे में उसे प्लेइंग 11 चुनते समय थोड़ी मेहनत करनी होगी। आइए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में जिनका RR के अगले मैच की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
3. तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे IPL के पिछले तीन सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में मोटी रकम खर्च करके अपने स्क्वाड में शामिल किया था। हालांकि, दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस सीजन में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। देशपांडे 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले पाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 12 के करीब रही है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में तुषार देशपांडे प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह आकाश मधवाल को मौका मिला सकता है।
2. महीश तीक्षणा
श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा अब तक फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतरने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में उन्हें सिर्फ 2 ओवर करने के मिले, जिसमें उन्होंने 21 रन खर्च किए और कोई भी विकेट नहीं ले पाए। इससे पहले हुए मैचों में भी तीक्षणा अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने अब तक खेले कुल 6 मैचों में इतने ही विकेट हासिल किए हैं। तीक्षणा के प्लेइंग 11 में होने से टीम को बिल्कुल भी फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे में आगामी मैच में वो बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। उनकी जगह कुमार कार्तिकेय प्लेइंग 11 में एंट्री ले सकते हैं।
1. नितीश राणा
केकेआर के पूर्व बल्लेबाज नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ में खरीदा था। तब उम्मीद की जा रही थी कि वो अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए IPL 2025 में कुछ बड़ी पारियां खेलेंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। CSK के खिलाफ आई 81 रन की पारी को अगर छोड़ दें, तो उन्होंने सिर्फ 25 रन बनाए हैं। अब अगले मैच में टीम उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी को भी आजमा सकती है।