क्रिकेट में आज क्रिकेटरों ने अलग-अलग चीजों को लेकर काफी ट्वीट किए। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से लेकर रणजी ट्रॉफी तक के मैच तक ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के खेल को लेकर ट्वीट किया, तो वहीं हार्दिक पांड्या ने रणजी ट्रॉफी में अपने मैच को लेकर ट्वीट किया। इसके अलावा हरभजन सिंह, शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर ने भी अलग-अलग चीजों को लेकर ट्वीट किए।आइए जानते हैं आज के दिन क्रिकटरों ने क्या-क्या ट्वीट किए।माइकल वॉन ने लिखा ' टेस्ट क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा। आज के खेल में बहुत मजा आया। अभी भी ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे है'।Magnificent day of Test Cricket ... bloody loved it ... Still rather be in the Aussie camp ... Just ... #AUSvIND #Perth— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 15, 2018हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा टीम के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा 'मैदान पर जाकर खेलने से बढ़िया और कुछ हो ही नहीं सकता है'।Back at it 💪 No better feeling than being out there on the field and doing my thing 🏏🔥😌 pic.twitter.com/Ef6QILMp22— hardik pandya (@hardikpandya7) December 15, 2018सचिन तेंदुलकर ने ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि पूरा देश हॉकी विश्व कप को सपोर्ट कर रहा है। इतनी विश्व स्तरीय सुविधा के लिए नवीन पटनायक और हॉकी इंडिया को बधाई। इस खेल के समर्थन में मैं कल हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान कलिंगा स्टेडियम में मौजूद रहुंगा।'।Heartwarming to see the entire nation supporting the Men's #HockeyWorldCup2018. Congrats @Naveen_Odisha @TheHockeyIndia for the world class arrangements. To extend my support, I’ll be coming to the spectacular Kalinga Stadium tomorrow. See you there! @sports_odisha @FIH_Hockey pic.twitter.com/HZyZlH6iL0— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 15, 2018हरभजन सिंह ने रणजी ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को उनकी 199 रनों की बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी और कहा कि इसी तरह आगे बढ़ते रहिए।Well done @RealShubmanGill top inn 199 not out against tamilnadu..keep going ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#talent #RanjiTrophy 2018/19— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 15, 2018भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक्सरसाइज करते हुए अपना वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा 'फिट रहना काफी आसान है, चाहें आप इसके लिए मेहनत करें या ना। ये आपके ऊपर निर्भर करता है। वीकेंड का बहाना नहीं चलेगा।Staying fit is actually very simple, either you work hard for it or you don't! Choice is yours, I have made mine. And guys weekends are not an excuse to not get started.#SaturdayMotivation #stayingfit #fitnessfirst pic.twitter.com/C1TACFT2oE— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 15, 2018Get Cricket News In Hindi Here