दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला ने 8 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से खेल के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा। दायें हाथ के बल्लेबाज अमला ने अपने नाम कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किये। अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट में 46.64 के औसत से 9282 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 311 रन रहा। हाशिम ने 181 एकदिवसीय मैच में 49.46 के औसत से 8113 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 27 शतक हैं, वहीं टी20 में उन्होंने 33.60 के औसत से 1277 रन बनाए हैं।हाशिम अमला के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत की कुछ प्रतिक्रियाएं :The great #HashimAmla has surprised the world with his announcement to retire from all forms of cricket, what a legend & what a great human being & great brand ambassador of the game respect to you wish you best of luck ..— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 8, 2019(महान हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने की अपनी घोषणा के साथ दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। वह एक लीजेंड, एक महान इंसान और खेल के महान ब्रांड एंबेसडर हैं। आपके लिए शुभकामनाएं।)Unreal career @amlahash ! So many doubted u early on, but your fighting spirit, humility & incredible one of a kind talent took u to the top of the mountain and ultimately to one of the best players in the world and… https://t.co/LVxSIdeCoQ— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 8, 2019(असमान्य करियर ! बहुत से लोगों ने आपके शुरुआती करियर पर संदेह जताया, लेकिन आपकी लड़ाई की भावना, विनम्रता और अविश्वसनीय प्रतिभा ने आपको शिखर तक पहुंचा दिया और अंततः दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बना दिया।)Congratulations to Hashim Amla on a fantastic international career..what an amazing journey it has been since seeing you for the first time in the Kingsmead nets in the late 90’s... well done..respect..🏏👏🏻👏🏻👏🏻 @amlahash— Shaun Pollock (@7polly7) August 8, 2019(हाशिम अमला को शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर के लिए बधाई। 90 के दशक के अंत में किंग्समीड नेट में पहली बार आपको देखने के बाद से यह एक अद्भुत यात्रा है।).@amlahash what a career you've had champion! Monk like patience and a warrior like batting spirit. Class act🙌🏏#hashimamla— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) August 8, 2019(आपने क्या शानदार करियर बनाया है! आपका धैर्य सराहनीय है और आपकी बल्लेबाजी योद्धा के जैसे है ।)In less than a week, proteas lose two of their modern day greats. Amla & Steyn were an integral part of SA remaining unbeaten in overseas Test series from 2006-2015. Great Careers. It's going to be hard pill to swallow for the fans. Wishing them a Happy Retired Second Innings 🏏— Hemang Badani (@hemangkbadani) August 8, 2019(एक सप्ताह से भी कम समय में दक्षिण अफ्रीका के दो आधुनिक महान खिलाडियों ने संन्यास लिया है। अमला और स्टेन साल 2006-2015 तक विदेशी टेस्ट सीरीज में अपराजेय रही दक्षिण अफ्रीका की टीम के अभिन्न अंग थे। उन्हें दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।)@amlahash joins Steyn, Duminy, Tahir into retirement. He’s exited all forms. For a fair while, was arguably world’s best batsman. Will be remembered for the felicity of his strokeplay, tall scores as well as equanimity on the field in every situation. Well played sir! 👏👏— Cricketwallah (@cricketwallah) August 8, 2019(हाशिम अमला ने डेल स्टेन, डुमिनी और ताहिर ( संन्यास ले चुके खिलाडियों) की सूचि में खुद को शामिल किया। उन्होंने सभी प्रारूपों को अलविदा कहा। यकीनन वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। उनके स्ट्रोकप्ले, लम्बे स्कोर के लिए उन्हें याद किया जाएगा। वेल प्लेड सर! 👏👏)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।