भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। गंभीर केंद्रिय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं। गंभीर ने भाजपा में शामिल होने के बाद साफ किया कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुए हैं और यह ही उनके भाजपा में शामिल होने का मुख्य कारण भी है। गंभीर ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था और उसके बाद से उनके राजनीति में आने की अफवाह आने लगी थी। हालांकि गंभीर लगातार इस बात से मना करते रहे हैं, लेकिन आज आधिकारिक तौर पर उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। खबरों के अनुसार गंभीर लोकसभा चुनाव में दिल्ली की एक सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के भाजपा में शामिल होने के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किसने क्या कहा:Former Cricketer @GautamGambhir joins BJP in the presence of Union Ministers Shri @arunjaitley and Shri @rsprasad. pic.twitter.com/sDJOnSOLza— BJP (@BJP4India) March 22, 2019(पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर केंद्रिय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अरुण जेटली की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए)Wish you well @GautamGambhir. Politics needs honest, committed people. Much as I admired your first innings, I hope your second innings is even better.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 22, 2019(गौतम गंभीर को नई पारी के लिए शुभकामनाएं। राजनीति में हमेशा से सच्चे लोगों की जरूरत होती है, आपकी पहली पारी का लुत्फ मैंने काफी उठाया, उम्मीद करता हूं दूसरी पारी भी शानदार रहेगी)Huhhhh... Tell us something we don't know 🤣 Looking at his poisonous tweets, everyone knew Gautam Gambhir is going to Join BJP https://t.co/D4FSn26kWb— Aarti (@aartic02) March 22, 2019( ऐसा कुछ बताइए, जो हमें नहीं पता है। गंभीर के ट्विट्स को देखते हुए यह साफ था कि वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं)Delighted that @GautamGambhir who brought glory for India in the field of cricket has joined @BJP4India and has committed to actively serve the country from this platform, under the leadership of PM @narendramodi & BJP President @AmitShah Welcome to BJP Gautam! pic.twitter.com/YbflSWnF2J— Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 22, 2019(खुशी है कि गौतम गंभीर जिन्होंने खेलते हुए भारत का नाम रौशन किया वो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।)#GautamGambhir was a good batsman but I'm very impressed by his philanthropic acts. Joining @BJP4India is his decision and I'm sure that he'll help the society. He doesn't need politics for money or fame. He's already a celebrity.— Jaydeep Bapat (@Jaydeep_Bapat) March 22, 2019(गौतम गंभीर एक शानदार बल्लेबाज थे। भाजपा में शामिल होना उनका फैसला था और उम्मीद है कि वो सोसाइटी की मदद करेंगे। वो राजनीति की जरूरत पैसे या फिर नाम के लिए चाहिए, वो पहले से ही एक सेलिब्रिटी हैं)so nothing changes after retirement for @GautamGambhir - life will be pretty hectic during the IPL!— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) March 22, 2019(गौतम गंभीर के लिए रिटायरमेंट के बाद भी चीजें नहीं बदली है)Welcome to Family @GautamGambhir https://t.co/u2Xtq50MJJ— Chowkidar Tajinder Bagga (@TajinderBagga) March 22, 2019Gautam Gambhir is now a BJP leader. Good luck Gauti @GautamGambhir @news24tvchannel pic.twitter.com/gug60hatw6— Manak Gupta (@manakgupta) March 22, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।