भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त की। बैंगलोर में खेले गये तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और मेहमान टीम के सामने 135 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जवाब में प्रोटियाज टीम ने कप्तान डी कॉक की नाबाद अर्धशतकीय पारी (79*) की बदौलत 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य 16.5 ओवरों में हासिल किया। मेहमान कप्तान क्विंटन डी कॉक को पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।भारत की हार के बाद ट्विटर पर कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रही :#TeamIndia losing too many wickets one after another. Throwing away their wickets. @RishabhPant17 again playing a poor shot to get out.How's the Josh?#INDvSA— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) September 22, 2019(भारत ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंक कर चल दिए। ऋषभ पंत एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। )#IndvSA #IndvsSA - series 1-1But South Africa should take the series if we consider the results on NRR!— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 22, 2019(सीरीज 1-1 से बराबर, अगर नेट रन रेट की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीत जाती।)Well played Proteas! This will serve as a confidence booster ahead test series. Kudos to De Kock for setting an example by leading a young team to victory.#INDvSA— Amrinder Singh Juneja (@18AmrinderSingh) September 22, 2019( शानदार खेले प्रोटियाज। यह जीत टेस्ट सीरीज से पहले आत्मविश्वास बढ़ा देगी। डी कॉक ने एक युवा टीम के लिए मिसाल पेश की है। )Captain de Kock (79*) guides South Africa to a 9-wicket win. The series ends with a 1-1 reading #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/FvhZuGfnCU— BCCI (@BCCI) September 22, 2019( प्रोटियाज कप्तान डी कॉक ने शानदार पारी(79*) से टीम को 9 विकेट से जीत दिलवाई। सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त। )South Africa were excellent tonight, dominated for a big win from a young inexperienced team. #SAvIND #proteas #happydays— Graeme Smith (@GraemeSmith49) September 22, 2019(दक्षिण अफ्रीका ने आज रात शानदार खेल दिखाया, एक युवा और अनुभवहीन टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।)RESULT| SOUTH AFRICA WIN BY 9 WICKETS.A comprehensive nine-wicket win to level the series for South Africa. Quinton de Kock was dominant and classy, Beuran Hendricks fantastic with the ball. #INDvSA #ProteaFire pic.twitter.com/arwsvoD4t3— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 22, 2019(दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त की। कप्तान क्विंटन डी कॉक बल्ले से शानदार रंग में दिखे, ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने उम्दा गेंदबाजी की।)Nice win proteas 👍— Herschelle Gibbs (@hershybru) September 22, 2019( शानदार जीत दक्षिण अफ्रीका )50+ in first two innings as captain (T20I)Paul Stirling 🇮🇪Navneet Singh 🇨🇦Quinton de Kock 🇿🇦#INDvSA— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 22, 2019( बतौर कप्तान शुरुआती दो मैचों में पचास से अधिक स्कोर (टी20), पॉल स्टर्लिंग, नवनीत सिंह और क्विंटन डी कॉक )Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।