दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं आईसीसी (ICC) ने फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए आज मेगा इवेंट का थीम सांग 'दिल जश्न बोले' (Dil Bole Jashan) लॉन्च कर दिया है। वीडियो में इस बार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और भारत के कुछ फेमस यूट्यूबर्स ने मिलकर फैंस के जोश को बढ़ाने का प्रयास किया है। वहीं प्रीतम ने अपने शानदार अंदाज में गाने को कंपोज किया है। सोशल मीडिया पर एंथम के सामने आने के बाद से ही फैंस इसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं हम आपके लिए लेकर आये हैं : (दिल जश्न बोले से बेहतर।)(आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का थीम सांग जैसे ही बजना शुरू हुआ। तो यूजी चहल और संजू सैमसन।)(यहां तक कि एडिडास का गाना दिल जश्न बोले से भी बेहतर है।)(वाह वर्ल्ड कप एंथम सांग बहुत बढ़िया है। दिल जश्न बोले हर जगह।)(दिल जश्न बोले में रणवीर सिंह की धमाकेदार एनर्जी शानदार है।)(दिल जश्न बोले रणवीर सिंह की एनर्जी बिल्कुल अलग है।)(क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार वर्ल्ड कप 2023 का 'दिल जश्न बोले' से जश्न मनाते हुए।)(क्रिकेट और संगीत का अद्भुत संयोजन, दिल जश्न बोले शानदार एंथम।)(दिल जश्न बोले भयानक है। आधिकारिक वर्ल्ड कप सांग में क्रिकेटरों को क्यों शामिल नहीं किया गया? मुझे रणवीर सिंह गाने में अच्छे नहीं लगे।)(वर्ल्ड कप एंथम तो नहीं लेकिन दिल जश्न बोले से कहीं बेहतर।)(दिल जश्न बोले एंथम कम और सुबह का अलार्म टोन ज्यादा लग रहा है।)इस तरह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के एंथम को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों को सांग काफी पसंद आ रहा है लेकिन कुछ लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है। हालाँकि, फैंस को उम्मीद होगी कि एंथम भले ही चाहे जैसा हो लेकिन टूर्नामेंट में उनकी पसंदीदा टीम जबरदस्त खेल दिखाए और ख़िताब पर कब्जा करे।