पृथ्वी शॉ के आयरलैंड दौरे पर ना चुने जाने को लेकर ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज कर दिया गया है
पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज कर दिया गया है

धाकड़ ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आयरलैंड दौरे (IRE vs IND) पर चुनी गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया को इस दौरे पर दो टी20 मैच खेलने हैं और इसके लिए आज टीम का ऐलान भी हो गया। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिली है, जिन्होंने अपने नेतृत्व में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। उपकप्तान के पद के लिए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है। इसके अलावा टीम में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं संजू सैमसन को भी वापसी हुई है। चोट से उबर चुके सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।

Ad

हालांकि कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। शॉ ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए पिछले साल श्रीलंका में टी20 फॉर्मेट खेला था। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली थी। इन सब के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। शॉ के ना चुने जाने पर ट्विटर पर यूज़र्स ने हैरानी जताई। उनको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, जिनमें से कुछ हम आपके लिए लेकर आये हैं।

आइये नजर डालते हैं पृथ्वी शॉ को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Ad
Ad
Ad

(पृथ्वी शॉ का अंतरराष्ट्रीय टीम से लगातार बाहर होना चिंताजनक है। वह संभावित 3-प्रारूपों के बल्लेबाज हैं!)

Ad

(पृथ्वी शॉ कहाँ हैं)

Ad
Ad

(बुरी बात है कि पृथ्वी शॉ नहीं हैं, वह कई अन्य खिलाड़ियों से बेहतर हैं)

Ad
Ad

(पृथ्वी शॉ की गलती क्या है?)

Ad

(भगवान जाने पृथ्वी शॉ ने ऐसे दौरों को मिस करने के लिए क्या किया है)

Ad

(आयरलैंड सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी दोनों को देखकर बहुत खुशी हुई! हार्दिक पांड्या भी इस तरह के आईपीएल सीजन के बाद कप्तानी करने के हकदार हैं। केवल पृथ्वी शॉ टीम से गायब हैं, लेकिन वह जल्द ही वहां पहुंचेंगे। एक के बाद एक चीजें ठीक हुईं!)

Ad

(एक बार फिर पृथ्वी शॉ नहीं)

(यह मुझे चकित करता है कि पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में दिखाया है कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं फिर भी उन्होंने अब तक केवल 1 T20I खेला है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications