न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Team) के 15 नामों का ऐलान कर दिया गया। केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं लेकिन उनको टीम से बाहर कर दिया गया। राहुल को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है लेकिन उनको जगह नहीं मिली। उनके अलावा अक्षर पटेल, मयंक अग्रवाल को भी टीम से बाहर रखा गया। केएल राहुल को टीम से बाहर करने के बाद फैन्स ने गुस्सा निकाला और ट्विटर पर प्रतिरोध किया।If they didnt have to pick kl rahul in the 15 man squad, why didnt they send him to sri lanka ???. #KLRahul #WTC21— CricLover4 (@2609Ridhim) June 15, 2021(अगर केएल राहुल को अंतिम पन्द्रह में नहीं लेना था तो श्रीलंका क्यों नहीं भेजा)Can feel for Kl Rahul.— Asit Singh (@asitsingh8485) June 15, 2021(मैं केएल राहुल के लिए फील कर सकता हूँ)What rubbish where is KL Rahul he is the classic batsman even he do better then Saha— Nilesh Kumar (@NileshK38003297) June 15, 2021(केएल राहुल क्लासी बल्लेबाज हैं जो साहा से बेहतर हैं)Still cant get over the fact that Gill is chosen over Kl rahulTf is Ravi shastri smoking man— Kushank Thacker (@KushankThacker) June 15, 2021(अब तक इस फैक्ट से उबर नहीं पा रहा कि केएल राहुल से पहले शुभमन गिल को लिया गया है)Why does BCCI want KL Rahul to sit on the bench? If #KLRahul didn't have a chance, he could have sent him on SL tour.— Mehboob Khán (@The_Genius17) June 15, 2021(बीसीसीआई केएल राहुल को बेंच पर बैठाना क्यों चाहती है? अगर उन्हें मौका नहीं मिला, तो श्रीलंका भेजा जा सकता था)I think kl rahul should be at 15 man squad https://t.co/GlSIhQYm3a— omdeep (@omdeep06929351) June 15, 2021(मेरे हिसाब से केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में होना चाहिए था)KL RAHULGotta feel sad for himHe deserve place in the squad wasting his skills— BunnyTarakian (@BTarakian) June 15, 2021(केएल राहुल का कौशल व्यर्थ जा रहा है, वह टीम में आने के हकदार हैं)KL Rahul is the most underrated player in Indian team. He deserve the best.#KLRahul #TeamIndia #WTCFinals pic.twitter.com/CN7rGnkPoE— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) June 15, 2021(केएल राहुल भारतीय टीम में सबसे ज्यादा अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, वह बेस्ट के हकदार हैं)Virat Kohli to KL Rahul right now : #WTCFinals pic.twitter.com/0WnauAZXV5— Mr. Stark (@Mr_Stark_) June 15, 2021KL Rahul is one of the best players and still wouldn't get a chance. He has good talent which is good for nothing.— Baskar Raja (@winterbear_3) June 15, 2021