वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा (Shafali Verma) को अपनी टीम में शामिल किया। शैफाली वर्मा को ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ की रकम में खरीदा। टीम ने उनके लिए पैसे खर्च करने में बिल्कुल भी झिझक नहीं दिखाई।शैफाली वर्मा की अगर बात करें तो वर्ल्ड क्रिकेट की वो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। वो एक ऐसी बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल मिलाकर 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 134.47 की स्ट्राइक रेट से 1264 रन बनाए हैं।शैफाली वर्मा को आईपीएल ऑक्शन के दौरान दो करोड़ की रकम मिलने से फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?शैफाली वर्मा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंदिल्ली कैपिटल्स के पास अब मेग लैनिंग, जेमिमा रॉड्रिग्स और शैफाली वर्मा के रूप में तीन बेहतरीन टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज हैं।TimeTravelelr@MrMindvsHeartDC has Meg Lanning, Jemima and Shefali, what a top order. #DelhiCapitals #JemimahRodrigues #shefaliverma #WPLAuctionDC has Meg Lanning, Jemima and Shefali, what a top order. #DelhiCapitals #JemimahRodrigues #shefaliverma #WPLAuctionशैफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में खरीदा। जेमिमा रॉड्रिग्स और शैफाली वर्मा ओपन कर सकती हैं।Vivek._.M@Viv666viVShefali Verma sold to Delhi Capitals for ₹2 Cr. Jemimah & Shefali as the opening pair! 🤩🙃#WPLAuction3Shefali Verma sold to Delhi Capitals for ₹2 Cr. Jemimah & Shefali as the opening pair! 🤩🙃#WPLAuction https://t.co/9EW32oGJV4Sportskeeda@SportskeedaIndia’s U19 T20 World Cup winning captain Shafali Verma is sold to Delhi Capitals! #DC #WPL2023 #CricketTwitter2014India’s U19 T20 World Cup winning captain Shafali Verma is sold to Delhi Capitals! 💥🇮🇳#DC #WPL2023 #CricketTwitter https://t.co/2PvVnYoCSOशैफाली वर्मा का बिडिंग अब तक का सबसे बेहतरीन बिडिंग है।Ritesh Yadav RP fan@DcFan28274879@Sportskeeda @TheShafaliVerma Best bid ever1@Sportskeeda @TheShafaliVerma Best bid everशैफाली वर्मा को निश्चित रूप से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जाएगा।Mainak Chatterjee@mainak16101993@Sportskeeda @TheShafaliVerma CAPTAIN SURE...1@Sportskeeda @TheShafaliVerma CAPTAIN SURE...👍👍👍👍👍हम शैफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं।pradeep kumar@prdp9149051322@DelhiCapitals @TheShafaliVerma We want to see @TheShafaliVerma as captain of @DelhiCapitals As 17+17 = Rishabh pant+ shafali Verma @DelhiCapitals @TheShafaliVerma We want to see @TheShafaliVerma as captain of @DelhiCapitals As 17+17 = Rishabh pant+ shafali Verma 👌👌Shawstopper@shawstopper_100@DelhiCapitals @TheShafaliVerma Shaw, Shafali, Salt....🫡21@DelhiCapitals @TheShafaliVerma Shaw, Shafali, Salt....🔥🔥🔥🫡Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraJemimah Rodrigues.Meg Lanning.Shafali Verma.- Delhi Capitals got 3 fantastic players in no time!3539157Jemimah Rodrigues.Meg Lanning.Shafali Verma.- Delhi Capitals got 3 fantastic players in no time!आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त साउथ अफ्रीका में है और वहीं पर सभी खिलाड़ियों ने एकसाथ ऑक्शन देखा। इस दौरान जैसे-जैसे प्लेयर्स के लिए बोली लगती गई, खिलाड़ियों का रिएक्शन भी काफी देखने लायक रहा। सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी।