मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने एमआई न्युयॉर्क की तरफ से खेलते हुए अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से एमआई को मैच जिताया और इसी वजह से टीम अब अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रही है।मेजर लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्युयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 16 रन से हरा दिया और इसके साथ ही टीम ने चैलेंजर में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 141 रन बनाए, जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंट्रेंट बोल्ट की इस बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?मुंबई इंडियंस टीम में ट्रेंट बोल्ट की कमी काफी ज्यादा खल रही है।Iyapan@Iyapa_ca@Shebas_10dulkar Major miss in Mumbai Indians Trent Boult 7@Shebas_10dulkar Major miss in Mumbai Indians Trent Boult 🔥पहले छक्का और उसके बाद विकेट, केवल ट्रेंट बोल्ट ही ऐसा कर सकते हैं।Don Cricket 🏏@doncricket_Six....then WicketJust BOULT things.pic.twitter.com/Hnvt9gydtc7Six....then WicketJust BOULT things.pic.twitter.com/Hnvt9gydtcट्रेंट बोल्ट सफेद गेंद की क्रिकेट में नॉकआउट मुकाबलों में लीजेंडरी प्लेयर हैं।ANSH GABA@WhatEverAnshh@Sudharsan_ak Not supporting franchise doesn't mean that idk how player playBoult is legend in white ball cricket in knock out games @Sudharsan_ak Not supporting franchise doesn't mean that idk how player playBoult is legend in white ball cricket in knock out games 😂MI Fans Army™@MIFansArmyTWO 4-FORs IN 2 GAMES!Trent boult you beauty pic.twitter.com/cmLygt7Beh798TWO 4-FORs IN 2 GAMES!Trent boult you beauty 😍💙 pic.twitter.com/cmLygt7Behट्रेंट बोल्ट आप जीनियस हैं। लगातार दूसरी बार चार विकेट लेने का कारनामा किया। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि हमने 140 का स्कोर डिफेंड कर लिया है।miz@chorbazaariiiBOULT YOU GENIUS. back to back 4 wkts. cant believe we defended 140BOULT YOU GENIUS. back to back 4 wkts. cant believe we defended 140😭❤️ट्रेंट बोल्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट हैं। अमेरिका की खुशकिस्मती है कि बोल्ट यहां पर खेल रहे हैं और डोमेस्टिक सर्किट में आक्रामक गेंदबाजी को इंस्पायर कर रहे हैं।Vivek Singh@LlcTrikonaTrent Boult is the BOOT - Bowler Of the Tournament - of #MajorLeagueCricket #MLC1 @MLCricket. America is blessed to have him play and inspire aggressive bowling in domestic circuit.1Trent Boult is the BOOT - Bowler Of the Tournament - of #MajorLeagueCricket #MLC1 @MLCricket. America is blessed to have him play and inspire aggressive bowling in domestic circuit.ट्रेंट बोल्ट मेजर लीग क्रिकेट में काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं।Adam Bell 🇳🇿🇮🇹@AdamKerrBellTrent Boult cleaning up the MLC.#MajorLeagueCricket3Trent Boult cleaning up the MLC.#MajorLeagueCricketकमबैक का दूसरा नाम ट्रेंट बोल्ट है।