आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के 5वें दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम (Indian Team) का स्कोर 64-2 रहा और टीम अभी दूसरी पारी में सिर्फ 32 से ही आगे हैं और टीम के पास 8 विकेट श्रेष हैं। भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट गंवा दिए। मैच के आखिरी दिन भारत को कप्तान विराट कोहली से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी। हालांकि गिल द्वारा फ्लॉप होने के बाद ट्विटर पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई और फैंस का गुस्सा देखने को मिला। (स्टंप्स। कल भी पूरे मैच की उम्मीद की जा सकती है। किंग कोहली द्वारा नाइट वॉचमैन को नहीं भेजने के लिए फुल रिस्पेक्ट। वो अलग प्रकार की क्लास है। यहां सुबह के 4 बज रहे हैं और मेरे परिवार की तरफ से गुडनाइट।)Stumps. And full day of cricket on the cards tomorrow. Bring it on. Full respect to King Kohli not sending a night watchman out. That’s another level of class. 4:04am here, I can hear the birds chirping outside already: so good night from me family 😂♥️ #INDvNZ #WTC21— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) June 22, 2021(विराट कोहली एक स्पेशल प्लेयर हैं और अब इसे साबित करने की जरूरत नहीं है। दिन के 15 मिनट रह गए थे, लाइट फेड हो रही थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और वो आसानी से नाइट-वॉचमैन को भेज सकते थे। हालांकि वो खुद आए और सामने से लीड किया।)If more evidence needed that @imVkohli is a spl player, we saw it just now. 15 minutes left, light fading, NZ bowling superbly, captain can easily send in a night watchman. Comes in himself, leads from front, statement of intent, takes a blow on helmet but unflinching. Salute!👍— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 22, 2021(शुभमन गिल को अपने फुटवर्क, खासकर बैक फुट पर काफी काम करना होगा। सीमिंग कंडीशन में एक्रोस द लाइन खेलना हमेशा रिस्की ही रहेगा)Shubman Gill will have a lot to work on his footwork, especially the back foot. The tendency to play across the line is always fraught with risk in seaming conditions. #IndvNZ #WTCFinal— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 22, 2021(शुभमन गिल से बेहतर विकल्प ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल रहेंगे)Mayank agarwal will be a better option for opening instead of Shubman gill 😶#INDvsNZ #WorldTestChampionshipFinal— Giriprasad Karthikeyan (@Giri_offl) June 22, 2021(शुभमन गिल ने पिछली 9 पारियों में 29, 50, 0, 14, 11, 15*, 0, 28 , 8 रन बनाए हैं। आकंड़े इस समय गिल के पक्ष में नहीं हैं। मयंक को बाहर करना एक हार्श फैसला था और उनके सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में दो मैच खराब गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्हें अपनी जगह वापस मिल सकती है)Shubman Gill's last 9 Test innings: 29,50,0,14,11,15*,0,28,8. The numbers are evidently not in Gill's favour. @mayankcricket's exclusion was a bit harsh considering he had only two bad matches in Australia. He probably should slot right back in against England.#WTCFinal #NZvIND— The Third Man (@thirdmantweets) June 22, 2021(WTC फाइनल में केएल राहुल से ऊपर शुभमन गिल को खिलाना सही फैसला नहीं था। केएल राहुल डिजर्विंग प्लेयर थे और उनके पास ज्यादा अनुभव भी है। मेरे हिसाब से पूरी तरह से यह गलत फैसला था। मैं यंग टैलेंट के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह बिटर ट्रुथ है।)@BCCI @imVkohli Shubman Gill was not the fair option to play in WTC final instead of KL Rahul. @klrahul11 he is deserving player and has more experience than him. I guess it was the worst decision. I'm not demotivating young talent but it's a bitter truth. @SGanguly99— sourav saxena (@souravsaxena706) June 22, 2021(मेरे हिसाब से यह मुकाबला ड्रॉ ही होने वाला है। अभी भी न्यूजीलैंड काफी ज्यादा आगे है और भारत को शुरुआत अच्छी करते हुए हार को टालना होगा। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, तो कल का दिन और रोमांचक हो सकता है।Think Draw % increased manifolds what it was y'day...Still NZ way ahead.. all they need is 5 wkts...India on the other hand will play cautious tom first inning to negate a loss...and then probably they'll try something.. Interesting day tomorrow, if we bat well. #WTCFinal #WTC21— Saurabh Tripathi (@SaurabhTripathS) June 22, 2021