युवराज सिंह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जोकि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो लगातार साथी खिलाड़ियों के साथ लाइव आ रहे हैं और कई मुद्दों पर बात भी कर रहे हैं। इस बीच युवराज सिंह नए विवाद में फंस गए हैं और ट्विटर पर उनके खिलाफ फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। यहां तक कि फैंस उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। युवराज सिंह के साथ रोहित शर्मा भी निशाने पर आए हैं।अप्रैल में रोहित शर्मा और युवराज सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। इस चैट के दौरान युजवेंद्र चहल कमेंट कर रहे थे, जिसके बाद युवराज सिंह और रोहित शर्मा ने चहल की टिकटॉक वीडियो पर उनको ट्रोल किया था। हालांकि इस चैट के दौरान युवराज सिंह द्वारा की गई एक बात पर फैंस ने आपत्ति जताई है और अब वो उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: युवराज सिंह को हरभजन सिंह और जहीर खान ने किया ट्रोलयुवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को जातिसूचक शब् कह दिया था और कहा था कि युजवेंद्र चहल ने अपनी फैमिली के साथ क्या वीडियो बनाई है। युवराज सिंह ने चहल के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, वो बेहद जातिसूचक है और इसी वजह से उनके खिलाफ यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है।ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफ_मांगो टेंड चल रहा है और युवराज सिंह के अलावा रोहित शर्मा भी फैंस के निशाने पर आए हैं:(युवी सर, आपको नहीं लगता कि युजवेंद्र चहल भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। आपको कोई हक नहीं है कि उनके खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करें। आपको माफी मांगनी होगी।"#युवराज_सिंह_माफी_मांगोReally yuvi sir. You don't think that Yuzvendra Chahal is also a responsible player of indian cricket team. You don't have right to say like this to him. You have to apologise. pic.twitter.com/MhTXYUDmzZ— Satya Prakash (@iamsatya06) June 2, 2020(युवराज सिंह ने जो कहा है वो संविधान के खिलाफ है। उन्होंने आर्टिकल 15 का उल्लंघन किया है)#युवराज_सिंह_माफी_मांगोThis is against our constitution of India # article15 का उलंघन हैं#युवराज_सिंह_माफी_मांगो pic.twitter.com/pxx4aVaEil— Vashram Bajak (@vashrambajak) June 2, 2020(युवरज सिंह के कमेंट को देखने के बाद मुझे काफी बुरा लग रहा है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो कौन है, कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए। किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं है)After watchingcasteist commentby @YUVSTRONG12I'm feeling really very badHe shall be apologized for his mistakeIt doesn't matter who is he,Law should be equal to all.Discrimination on basis ofreligioncastecreedcolorracelanguage are prohibited#युवराज_सिंह_माफी_मांगो pic.twitter.com/L3taupoNtY— Monu Bharati (@MonuBharati2) June 2, 2020Hey @YUVSTRONG12 , is this your upbringing to use castiest abusive word Bh***i ? And laugh at it? What if your kids also learn this? Hey @ImRo45 , you laughed at it when Yuvi says it? Shame on you both.Apologize now Both#युवराज_सिंह_माफी_मांगो#Apologise_Rohit— Ravi Ratan (@scribe_it) June 1, 2020इसी को #मनुवाद कहते हैं, @YUVSTRONG12 ने @yuzi_chahal को टारगेट कर जाति विशेष का अपमान किया है और इसमें @ImRo45 विरोध न कर सहमति दी है इसलिए ये भी दोषी है, दोनों तत्काल माफी मांगनी चाहिए।#ysS#युवराज_सिंह_माफी_मांगो#रोहित_शर्मा_माफी_मांगों#मनुवादी_रोहित_युवराज pic.twitter.com/f76x2XKEii— Yadav Sena Chief (घर में रहें-सुरक्षित रहें) (@TheYadavShiv) June 2, 2020युवराज सिंह पहले भी शाहिद अफरीदी की मदद करने के लिए निशाने पर आ गए थे। इसके बाद युवराज सिंह को माफी मांगनी पड़ी थी। हालांकि इस मुद्दे पर रोहित शर्मा या युवराज सिंह ने अभी कुछ नहीं क