पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ सातवें टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद कुछ ऐसा बयान दिया जिससे पाकिस्तानी फैंस भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर कप्तान का जमकर मजाक उड़ाया।पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सातवें टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सस्ते में आउट होने की वजह से पूरी पाकिस्तानी पारी बिखर गई और वो कभी मुकाबले में नहीं दिखे। इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी। उन्होंने 3 मुकाबले जीते और इंग्लैंड ने 4 मैच अपने नाम किये।पाकिस्तानी टीम को मिली इस हार के बाद टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। खासकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे फैंस ने ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया।बाबर आजम को ट्विटर पर किया गया ट्रोलइस हार के बाद बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,क्रिकेट की यही खूबसूरती होती है। कभी आप हारते हैं और कभी जीतते हैं।बाबर आजम के इस बयान से पाकिस्तानी फैंस को हेड कोच सकलैन मुश्ताक की याद आ गई। कुछ दिनों पहले ही सकलैन मुश्ताक ने भी इसी तरह का बयान दिया था कि क्रिकेट में हार जीत चलती रहती है। कभी धूप होती है और कभी छांव होती है। वहीं जब बाबर आजम ने इस तरह का बयान दिया तो फैंस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया।Muavvaz@_FrontfootPullSAQLAIN BHAI U DID IT2099315SAQLAIN BHAI U DID IT https://t.co/9UDZdbvgZUMahroona Ali Syed@Mahroona_@_FrontfootPull Sari khoobsoorti hamare hi Kismat me kyun hai doosre teams ko b moqa dia karo1073@_FrontfootPull Sari khoobsoorti hamare hi Kismat me kyun hai doosre teams ko b moqa dia karo