2 गलतियां और 1 मास्टरस्ट्रोक जो टीम इंडिया से पहले वनडे में देखने को मिला, शिवम दुबे भी बने दोषी

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
टीम इंडिया 47.5 ओवरों में ऑलआउट हो गई थी

SL vs IND, 1st ODI: गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) पहली बार टारगेट को चेज करने में असफल साबित हुई। शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, जो कि टाई हो गया। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230/8 का स्कोर बनाया था।

Ad

इस टारगेट को देखकर लगा रहा था कि टीम इंडिया आसानी से इसे चेज कर लेगी और रोहित शर्मा ने जिस तरह से टीम को शुरुआत दिलाई थी, उससे ये बात काफी हद तक सही साबित हो रही थी। लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम 47.5 ओवरों में 230 रन पर ढेर हो गई थी और मैच टाई हो गया था। इस आर्टिकल में मैच में टीम इंडिया की दो बड़ी गलतियों और एक मास्टरस्ट्रोक का जिक्र करेंगे

1. रोहित शर्मा ने पॉवरप्ले में टीम को दिलाई मजबूत शुरुआत (मास्टरस्ट्रोक)

रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए
रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए

कोलंबो की इस पिच पर स्पिनरों के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं था। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा अपने हमेशा वाले अंदाज में खेलते नजर आए। उन्होंने अपना और टीम का खाता छक्के से खोला था। उसे देखकर लगा ही नहीं कि हिटमैन एक महीने के लम्बे इंतजार के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हैं। रोहित ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि, उनके जोड़ीदार शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। थे

Ad

पहली गलती: शिवम दुबे का मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देना

मोहम्मद सिराज जब क्रीज पर उतरे थे, तो टीम इंडिया को 20 रनों की दरकार थी और उसके 8 विकेट गिर चुके थे। शिवम दुबे उस समय क्रीज पर मौजूद थे और पूरी तरह से सेट हो चुके थे। दुबे जब सिराज के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने ज्यादातर गेंदों का सामना खुद करने की बजाय तेज गेंदबाज को स्ट्राइक दी। दुबे ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर सिराज को स्ट्राइक देकर खुश हो रहे थे।

दूसरी गलती: अर्शदीप सिंह ने टीम को जीत दिलाने का प्रयास नहीं किया

जब टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी, तो अर्शदीप सिंह ने सिंगल लेने की बजाय लेग साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। उनका ये फैसला गलत था, क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर के विरुद्ध इस तरह का शॉट खेलना उनके लिए आसान नहीं था। उनकी इस गलती का खामियाजा टीम को चुकाना पड़ा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications