बांग्लादेश की टीम से जुड़ेगा पाकिस्तानी दिग्गज, तेज गेंदबाजों को निखारने के लिए BCB का बड़ा कदम

Neeraj
Bangladesh v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Umar Gul to join Bangladesh as bowling coach: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुल को अपना गेंदबाजी कोच बनाने का ऑफर दिया है। मई में बांग्लादेश की टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाने वाली है। इस सीरीज में गुल को बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच बनाया जाना है। बोर्ड ने गुल के सामने 30 महीने के कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर रखा है लेकिन शुरुआत में उन्हें तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट ही दिया जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से 30 महीने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर सकेंगे।

Ad

उमर गुल ने ही इस ऑफर का खुलासा किया है। बांग्लादेश के पास हालिया समय में कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज आए हैं जिन्हें निखारने के लिए गुल जैसे अनुभवी कोच की मदद लेने की योजना बीसीबी बना रहा है। इससे पहले गुल अफगानिस्तान और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के लिए भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में वह क्वेटा ग्लेडिएटर्स के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। गुल का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। 2009 में पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में उनकी भूमिका काफी अहम रही थी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। अपने समय में गुल भी काफी अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते थे और उनके पास काफी सारे वैरिएशन थे।

हालांकि, गुल के इस ऑफर पर पाकिस्तान में काफी नेगेटिव रिएक्शन आ रहे हैं। हालिया समय में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी काफी खराब रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का बुरा हाल देखने को मिला था। इसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार हार देखने को मिली। दोनों ही सीरीज में टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। टीम के जो स्टार तेज गेंदबाज हैं वे सभी लंबे समय से फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इन सबके बीच पाकिस्तानी लोगों का मानना है कि उनके देश के जो दिग्गज हैं उन्हें अपने गेंदबाजों के साथ काम करना चाहिए लेकिन वे दूसरे देशों के लिए काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications