IND vs ENG Oval Test Umpire Kumar Dharmasena helped England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज लगातार सवालों के घेरे में है। एक के बाद एक इस सीरीज में विवाद सामने आए हैं। जहां गुरुवार सुबह ही भारत द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट के एक वाकिये को लेकर अंपायर की शिकायत की गई थी। वहीं ओवल टेस्ट के पहले दिन ही श्रीलंका के कुमार धर्मसेना ने कुछ ऐसा इशार कर दिया जिससे विवाद खड़ा होता दिख रहा है। दरअसल अंपायर ने इंग्लैंड की टीम को रिव्यू गंवाने से बचाया और इशारा करके बता दिया की गेंद पर बैट लगा था। इससे इंग्लैंड का रिव्यू बच गया।सोशल मीडिया पर मचा बवालदरअसल जिस टाइम बॉलिंग जोश टंग कर रहे थे और उनके सामने साईं सुदर्शन थे, उस वक्त अचानक एक गेंद काफी स्विंग होकर अंदर आई थी। गेंद उनके पैड पर जाकर लगी और इंग्लैंड ने काफी तेज अपील लेग बिफोर के लिए की। मगर अंपायर ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप द्वारा रिव्यू के किसी फैसले से पहले ही हाथ से बैट लगने का इशारा कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और अंपायर के ऊपर बेईमानी के आरोप लगे।हालांकि, धर्मसेना का नाम अच्छे अंपायर्स में गिना जाता है। मगर उनके इस इशारे ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। पहले से ही इंग्लैंड के इस दौरे पर अंपायर्स सवालों के घेरे में हैं। एक तरफ क्रिस गैफनी जैसे अंपायर्स जो इंग्लैंड की गेंदबाजी में नॉट आउट को भी आउट दे देते हैं। मगर भारत की बॉलिंग में वह हिलते ही नहीं थे। ऐसे कई सवाल लगातार इस सीरीज में उठ रहे हैं। वहीं लॉर्ड्ट टेस्ट के मामले में भारत ने शिकायत कर ही दी है।लगातार घेरे में अंपायरिंगअंपायरिंग लगातार इस सीरीज में सवालों के घेरे में रही है। इससे पहले भी टेस्ट मैचों में कई फैसले संदेह के घेरे में आए थे। भारतीय रिव्यू के कारण बॉल ट्रैकिंग पर भी कई सवाल उठ चुके हैं। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में जब भारत ने गेंद चेंज करने की अपील करी थी तब 10 ओवर पुरानी गेंद की बजाय ज्यादा पुरानी गेंद दी गई थी। लगातार सवाल उठाने के बाद भी अंपायर ने नहीं बदली थी बॉल। इसी के कारण मैच में 20-30 रन का अंतर पैदा हुआ था। बाद में जब गेंद बदली गई तो भारत को विकेट मिले थे। इसी कारण भारत की तरफ से आईसीसी से इस वाकिये पर शिकायत की गई है।