वर्ल्ड कप 2019 समाप्ति की कगार पर है। 14 जुलाई, रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में मेज़बान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगे। न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं 1992 के बाद इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।इस वर्ल्ड कप में अंपायरिंग को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए हैं और इसी बीच फाइनल मुकाबले के लिए अंपायरों और मैच रेफरी के नाम की घोषणा कर दी गई है। फाइनल मुकाबले में कुमार धर्मसेना और मैरियस एरास्मस फील्ड अंपायर होंगे तो वहीं रॉड टकर को थर्ड अंपायर नियुक्त किया गया है।The match officials for the #CWC19 final have been announced.On-field umpires: Kumar Dharmasena and Marais ErasmusThird umpire: Rod TuckerFourth official: Aleem DarMatch referee: Ranjan Madugalle pic.twitter.com/jp7bTr2Qvr— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 12, 2019अनुभवी अंपायर अलीम डार को फोर्थ ऑफिशियल बनाया गया है तो वहीं फाइनल में रंजन मदुगले को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान धर्मसेना ने एक विवादित निर्णय लिया था।यह भी पढ़ें: World Cup 2019: जेसन रॉय पर लगा 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना85 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने पैट कमिंस की गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं पाया। ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ियों ने अपील की जिसको धर्मसेना लगभग नकार चुके थे, लेकिन अंत में उन्होंने पता नहीं क्या सोचकर रॉय को आउट दे दिया।रीप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद कहीं भी टच नहीं हुई थी और कायदे से उसे वाइड करार दिया जाना चाहिए थे, लेकिन रॉय को आउट दिया गया। इसके बाद रॉय की मैदानी अंपायरों से बहस हुई जिसके कारण रॉय पर जुर्माना भी लगाया गया है।देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में अंपायरिंग का स्तर कैसा रहता है और क्या अंपारयिंग के कारण मैच पर कोई असर पड़ेगा अथवा नहीं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।